आज दिनांक 26 जनवरी 2026 को पूर्वी दिल्ली के वजीराबाद रोड स्थित वैद्य बाबू राम वर्मा चैरिटेबिल सोसायटी द्वारा मंडोली विस्तार दिल्ली 110094 पर गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ सुभाष गुप्ता, डॉ एम पी शर्मा एवं सोसायटी के संस्थापक डॉ संजय वर्मा द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया गया। गर्म जोशी के साथ सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय गान में भाग लिया तत्पश्चात श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके बलिदान को याद किया गया।
इस अवसर पर श्री भूषण त्यागी जी, श्री परमेश गुप्ता एवं रवि शेखर जी द्वारा सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया गया तथा सरकार की उपलब्धियों का बखान किया गया। रक्षा के क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई। भारत की बढ़ती जी डी पी और भारत के विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था का कार्यक्रम में गुणगान किया गया।
इस अवसर पर वैद्य बाबू राम वर्मा चैरिटेबिल सोसायटी द्वारा न्यूनतम मूल्य पर की जा रही सामाजिक सेवाओं की भूरि प्रशंसा की गई।
कार्यक्रम में श्री प्रकाश झा जी द्वारा प्रस्तुत कविता सुन सभी प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बनता था।
झांसी वाली लली, घोड़ा तान चली।
ये देश है वीर जवानों का.....
बन्दे मातरम, बन्दे मातरम...
फिर भी दिल है हिंदुस्तानी...
की धुन पर बच्चों ने बहुत सुंदर डांस प्रस्तुति दी। जिसके लिए वैद्य बाबू राम वर्मा चैरिटेबिल सोसायटी द्वारा आदित्य त्यागी,यश,क्यारा और गुन गुन को नगद पुरस्कार प्रदान किए गए।
श्रीमती कविता वर्मा, श्रीमती ममता, कुमारी दिव्या, कुमारी नीलम, श्री नरेन्द्र कुमार, तनिष्क वर्मा, काव्य वर्मा और सुमित की उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
