ग्रेटर नोएडा। बिलासपुर स्थित सरस्वती डालचंद कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं को खोजी प्रतियोगी परीक्षा में बेहतरीन नंबर लाने के लिए पीआईआईटी ग्रेटर नोएडा की तरफ से वरिष्ठ पत्रकार डॉ. जितेन्द्र बच्चन ने ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। इससे पहले कॉलेज परिसर में प्रतिभाशाली खोज कार्यक्रम में शामिल होने वाली 10वीं और 12वीं की 70 छात्राओं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। उसके बाद छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र, प्रेरणा प्रमाण पत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
पीआईआईटी द्वारा शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए छात्राओं को मिले मान-सम्मान, प्रोत्साहन और पहचान से उनके चेहरे पर खुशी और गर्व की मुस्कान थी, जो उनकी मेहनत और योग्यताओं की सराहना का प्रतीक है। डॉ बच्चन ने इस अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि खोजी प्रतियोगी परीक्षा (पीएसईटी) का एकमात्र उद्देश्य प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की खोज कर उनके लिए सुगम, सरल और कम फीस में गुणात्मक रोजगारपरक तकनीकी शिक्षा प्रदान की जाए। जिससे शहर-नगर के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ ग्रामीण अंचल के बच्चे भी रोजगारपरक शिक्षा प्राप्त कर सकें और प्रत्येक विद्यार्थी राष्ट्र के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे।
प्रधानाचार्या ममता शर्मा ने इस अवसर पर आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि पीआईआईटी ग्रेटर नोएडा डॉ जितेन्द्र बच्चन जैसे एक सीनियर जर्निलिस्ट के माध्यम से छात्राओं को जागरूक करवा रहा है और उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की शैक्षिक जन कल्याणकारी नीतियों से अवगत कराने का अवसर दिया। डॉ. बच्चन ने प्रिंसिपल मैम को भी पीआईआईटी की ओर से सम्मानित किया और छात्राओं को तकनीकी शिक्षा के लिए प्रेरित करते हुए सभी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को शुभकामनाएं दी। साथ ही परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को ट्रॉफी प्रदान की है।
उल्लेखनीय है कि प्रिंस इंस्टीट्यूट ऑफ इनोवेटिव टेक्नोलॉजी (पीआईआईटी) ग्रेटर नोएडा आर्थिक तौर पर पिछड़े व कमजोर ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को तकनीक शिक्षा दिलाकर उनके सपने साकार करने का अवसर प्रदान कर रहा है। खासकर अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए विशेष जिम्मेदारी निभा रहा है। इस अवसर पर प्रोफेसर बबलू रावत, अंकिता जायसवाल और स्कूल का समस्त स्टाफ व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
