प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था अंतर्राष्ट्रीय विश्व मैत्री मंच एवं हेमंत फाउंडेशन का राष्ट्रीय सम्मेलन एवं हेमंत स्मृति सम्मान समारोह शनिवार, दिनांक 31 जनवरी, 2026 को सुबह 10:30 से संध्या 5 बजे तक भोपाल में “ होटल ला पर्ल,प्लाट नंबर 138 -बी
बर्कतुल्लाह विश्वविद्यालय के सामने
होशंगाबाद रोड ,
भोपाल - 462026 ” में आयोजित किया जा रहा है|
सम्मेलन की जानकारी देते हुए संस्था की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती संतोष श्रीवास्तव ने बताया-
कार्यक्रम तीन सत्रों में संपन्न होगा“अलंकरण सत्र” , "काव्य सत्र" और "लघुकथा सत्र" ।
अलंकरण सत्र में
देश-विदेश से चयनित लेखकों रूबी मोहंती, डॉ. अलका अग्रवाल सिगतिया , शकुंतला मित्तल, डॉ. विद्या सिंह, डॉ. रानी श्रीवास्तव, सुनील दुबे वृक्षमित्र, विवेक रंजन श्रीवास्तव, शंकारानंद, कुसुम भट्ट ,रजनी गुप्त, जया आर्या, एकता अमित व्यास, रतना पांडेय, आशा सिंह गौर, देवेंद्र श्रीवास्तव, बद्र वास्ती को विभिन्न विधाओं में श्री गिरीश पंकज , श्री प्रेम जनमेजय, श्री ऋषि कुमार शर्मा श्री रामस्वरूप दीक्षित, प्रो. राजेश श्रीवास्तव के कर कमलों द्वारा प्रतीक चिन्ह ,शॉल, श्रीफल एवं पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम के अन्य सत्रों में डॉ. नुसरत मेहदी, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. संजय सक्सेना करनल गिरिजेश सक्सेना, डॉ. शरद सिंह, वन्या जोशी (फिल्म अभिनेत्री) हरि भटनागर ,क्षमा पांडेय, कांता रॉय, इकबाल मसूद मंच की शोभा बढ़ाएंगे एवं देशभर से पधारे कवि ,लघुकथाकार, शायर अपनी अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम के पश्चात सभी को प्रमाण पत्र वितरण किया जाएगा।
तीनों सत्रों में संचालन की बागडोर संभालेंगे मुजफ्फर इकबाल सिद्दीकी, घनश्याम मैथिल, डॉ विनीता राहूरिकर एवं आभार जया केतकी, रानी सुमिता।
वरिष्ठ लेखिका संतोष श्रीवास्तव स्वागत वक्तव्य , डा. प्रमिला वर्मा “हेमंत परिचय” संस्था परिचय शेफालिका श्रीवास्तव एवं निर्णायक उद्बोधन डॉ. नीलिमा रंजन , सरस्वती वंदना महिमा श्रीवास्तव वर्मा प्रस्तुत करेंगी ।
प्रस्तुति
रानी सुमिता
