दिल्ली। अनुगूँज साहित्य पीठ द्वारा आयोजित अनुगूँज साहित्यिक तृतीय सोपान समारोह का भव्य आयोजन 21 दिसम्बर को गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर साहित्य, कला, संस्कृति एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में निरंतर और समर्पित योगदान देने वाले ट्रू मीडिया पत्रिका के मुख्य संपादक श्री ओमप्रकाश प्रजापति को “अनुगूँज चतुर्थ स्तंभ सारस्वत सम्मान” से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान श्री ओमप्रकाश प्रजापति को पिछले 15 वर्षों से निरंतर साहित्य, कला, संस्कृति और पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय एवं प्रभावशाली कार्य करने के लिए प्रदान किया गया। आयोजकों ने कहा कि श्री प्रजापति ने पत्रकारिता को केवल समाचारों तक सीमित न रखते हुए उसे सामाजिक सरोकारों, साहित्यिक चेतना और सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ा है। उनकी पत्रिका ट्रू मीडिया ने अनेक नवोदित लेखकों, कवियों और कलाकारों को मंच प्रदान कर साहित्यिक जगत को समृद्ध किया है।
समारोह में उपस्थित विद्वानों, साहित्यकारों एवं अतिथियों ने श्री प्रजापति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वे चतुर्थ स्तंभ के सच्चे अर्थों में प्रतिनिधि हैं, जिन्होंने निष्पक्षता, संवेदनशीलता और सामाजिक उत्तरदायित्व के साथ पत्रकारिता को दिशा दी है। साहित्यिक आयोजनों, रचनात्मक लेखन, सामाजिक मुद्दों और सांस्कृतिक गतिविधियों पर उनकी निरंतर सक्रियता उन्हें इस सम्मान का योग्य बनाती है।सम्मान ग्रहण करते हुए श्री ओमप्रकाश प्रजापति ने अनुगूँज साहित्य पीठ का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह सम्मान उन्हें और अधिक जिम्मेदारी के साथ साहित्य व पत्रकारिता की सेवा करने की प्रेरणा देगा। उन्होंने साहित्यकारों और पत्रकारों से समाज के सकारात्मक निर्माण में अपनी भूमिका को और सशक्त बनाने का आह्वान किया। समारोह के अंत में आयोजक श्री अरुण त्रिवेदी अनुपम ने कहा कि अनुगूँज चतुर्थ स्तंभ सारस्वत सम्मान उन व्यक्तित्वों को दिया जाता है, जो कलम के माध्यम से समाज में चेतना, सत्य और संस्कृति का संचार करते हैं। इस दृष्टि से श्री ओमप्रकाश प्रजापति का योगदान अनुकरणीय है। कार्यक्रम काव्य पथ, सम्मान और सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
