गाजियाबाद, 22 दिसंबर 2025: काईट मानद विश्वविद्यालय, दिल्ली-एनसीआर, गाजियाबाद के अनुप्रयुक्त विज्ञान एवं मानविकी विभाग द्वारा विज्ञान भारती (ViBha) एवं आईएसटीई के सहयोग से सोमवार, 22 दिसंबर 2025 को राष्ट्रीय गणित दिवस–2025 का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से आए लगभग 350 से अधिक छात्र, शिक्षक एवं प्रधानाचार्य उत्साहपूर्वक सहभागी बने, जिससे यह एक जीवंत एवं ज्ञानवर्धक शैक्षणिक आयोजन सिद्ध हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री के.के. दीक्षित ने अपने प्रेरक संबोधन में दैनिक जीवन में गणित के महत्व तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में इसकी निर्णायक भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि गणितीय चिंतन नवाचार एवं तकनीकी प्रगति की मजबूत आधारशिला है।
विशिष्ट अतिथि श्री राकेश कुमार त्रिपाठी ने गणित की सुंदरता एवं गरिमा पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि गणित केवल संख्याओं और सूत्रों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पैटर्न, सामंजस्य और तार्किक स्पष्टता को उजागर करता है।
डॉ. सी.एम. बत्रा, संयोजक एवं विभागाध्यक्ष, अनुप्रयुक्त विज्ञान एवं मानविकी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय गणित दिवस मनाने के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह दिवस श्रीनिवास रामानुजन की विरासत को सम्मान देने तथा युवाओं को गणित को एक रचनात्मक, समस्या-समाधान आधारित विषय के रूप में देखने के लिए प्रेरित करता है, जो राष्ट्र के विकास में अहम भूमिका निभाता है।
डॉ. मनोज गोयल, कार्यकारी निदेशक, काईट मानद विश्वविद्यालय, ने सभी विशिष्ट अतिथियों, प्रधानाचार्यों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का हार्दिक स्वागत किया। उन्होंने आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए सफल आयोजन के लिए धन्यवाद प्रकट किया।
डॉ. आदेश कुमार पांडेय, निदेशक अकादमिक्स ने अपने संबोधन में वर्तमान एआई-आधारित युग में गणित की प्रासंगिकता को रेखांकित किया और बताया कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता, डेटा साइंस, मशीन लर्निंग तथा अन्य उभरती तकनीकों के विकास में गणित की केंद्रीय भूमिका है।
कार्यक्रम के दौरान पोस्टर एवं प्रोजेक्ट प्रस्तुतियाँ, प्रश्नोत्तरी तथा इंटरैक्टिव गणितीय गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिससे विद्यार्थियों को अपनी रचनात्मकता, विश्लेषणात्मक क्षमता एवं वैचारिक समझ प्रदर्शित करने का उत्कृष्ट मंच प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम का समापन डॉ. राशिद अली द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने सभी मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों, गणमान्य व्यक्तियों, प्रधानाचार्यों, शिक्षकों, विद्यार्थियों तथा आयोजन समिति के सभी सदस्यों का इस सफल एवं गरिमामय शैक्षणिक आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।
