आज दिनांक 11 दिसंबर 2025 को दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी लि दिल्ली के तत्वावधान में जय श्री शारदा को आपरेटिव टी सी सोसायटी लि द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस पर एक ओनलाइन वैबीनार का आयोजन किया गया। वैबीनार का शुभारंभ डॉ एम पी एस दांगी जी पूर्व उप शिक्षा निदेशक दिल्ली सरकार तथा डॉ रवि अम्बैस्ट जी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
अपने संबोधन में डा रवि अम्बैस्ट जी ने दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी लि को अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस जैसे महत्वपूर्ण विषय पर कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए बधाई दी। श्री अम्बैस्ट जी ने बताया कि ग्लेशियर रूपी बर्फ की नदियां जीवन के लिए बड़ी उपयोगी है। ये मानवता को न केवल पीने के लिए शुद्ध जल प्रदान करते हैं बल्कि कृषि तथा ऊर्जा के उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
