आई० पी० एक्सटेंशन की वंदना अपार्टमेंट के प्रांगण में लायंस क्लब दिल्ली किरण द्वारा अभावग्रस्त परिवारों को कॉटसवूल इनर सेट व जुराबे वितरित की गई | (305 स्त्री / पुरुष / बच्चों को यह सेवा दी गई) इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन विशाल बडेरा, उप प्रांतपाल लायन महेश बंसल, पूर्व प्रांतपाल लायन सुरेश बिंदल तथा मुख्य अतिथि लायन नीरज अग्रवाल व महासंघ के अध्यक्ष श्री तरुण गुप्ता ने उपस्थित रहकर मानव सेवा - माधव सेवा के इस सेवा कार्य का शुभारंभ किया |
क्लब अध्यक्ष लायन विकास बंसल, क्लब सचिव लायन अमित गोयल, संयोजक लायन बी० एम० अग्रवाल व लायन पदम गोयल ने अतिथियों का अभिनंदन किया | इस अवसर पर लायन प्रांत 321 A3 के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे | क्लब अध्यक्ष लायन विकास बंसल ने उपस्थित दरिद्र नारायण को संबोधित करते हुए निवेदन किया कि आज आपने हमें सेवा का अवसर प्रदान कर हमें अनुग्रहित किया है | यह हमारा कर्तव्य है कि हमने समाज से जो प्राप्त किया है उसका एक हिस्सा हम समाज को समर्पित करें | दिल्ली में मौसम दिन - प्रतिदिन बदल रहा है, ठंड बढ़ती जा रही है लायंस क्लब दिल्ली किरण के सदस्यों द्वारा वितरित कॉटसवूल इनर जहां सर्दी से रक्षा करेगा साथ ही उनमें ऊर्जा का संचार करेगा | इस अवसर पर समन्वयक लायन संजय अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद किया तथा सभी लायन अतिथियों को जलपान के लिये आमंत्रित किया | लायन सुरेश बिंदल ने अपने स्वागत उद्घोषणा में कहा कि हम प्रत्येक मास एक न एक सेवा करते हैं | प्रत्येक वर्ष कमजोर वर्ग की कन्याओं की सामूहिक शादी का आयोजन करते हैं | रक्तदान शिविर, भोजन वितरण, अनु उपयोगी बने उपयोगी आदि सेवा कार्य निरंतर चलते हैं | हमारा अगला सेवा कार्य इसी कड़ी में जैन महिला आश्रम में भारत रतन अटल बिहारी वाजपेयी जी के सौवे जन्म तिथि पर किया जायेगा | इस अवसर पर लायन जे० के० आनंद, लायन अनिल माथुर, श्री जीवेश शर्मा, लायन सत्येंद्र अग्रवाल, लायन पदम गोयल, लायन अमित गोयल, लायन योगेन्द्र बंसल, श्री संजय गुप्ता टटेरी, लायन मितिन गर्ग, लायन एल० सी० शर्मा, लायन डा० अंजलि गुप्ता, लायन इंदु खन्ना, लायन सुरेश मित्तल, लायन पियुस सिंह, लायन एस० एन० खुराना, लायन पारुल गोयल, लायन बलदेव गोयल, लायन राजीव संगल, लायन भूपेंद्र तिवारी, लायन जी० सी० गुप्ता, लायन भगवान दास बंसल, लायन एस० एन० मानक, लायन शिव कुमार, बंसल, लायन सुनील अग्रवाल, लायन भारत भूषण गुप्ता, लायन रतन नांगललिया विशेष रूप से उपस्थित रहे |
