दिल्ली। इंद्रप्रस्थ विस्तार सहकारी आवास सोसायटीज़ महासंघ लिमिटेड द्वारा रूफटॉप सोलराइजेशन अवेयरनेस वर्कशॉप का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन क्षेत्र की ग्रुप हाउसिंग सोसायटीज़ के लिए आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्र की 92 सोसायटीयों के अध्यक्ष, सचिव एवं प्रतिनिधियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत महासंघ के प्रधान श्री तरुण गुप्ता जी द्वारा सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों के स्वागत से हुआ। इस अवसर पर एम/एस होराइजन रिन्यूएबल पावर प्राइवेट लिमिटेड के प्रमुख तकनीकी विशेषज्ञ श्री सिद्धार्थ सौरभ (डीजीएम) एवं उनकी टीम द्वारा रूफटॉप सोलर सिस्टम पर विस्तृत प्रस्तुति दी गई। प्रस्तुति में सोलर ऊर्जा के लाभ, तकनीकी पहलू, लागत, सब्सिडी एवं ग्रुप हाउसिंग सोसायटीज़ में इसके क्रियान्वयन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की गईं। कार्यशाला के दौरान प्रश्न–उत्तर सत्र का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने
अपनी जिज्ञासाओं को रखा और विशेषज्ञों द्वारा उनका संतोषजनक समाधान किया गया। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों को सूचना सामग्री, फोल्डर, साहित्य एवं स्मृति उपहार भी प्रदान किए गए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देशभर में रूफटॉप सोलर पैनल को बढ़ावा देने एवं “स्वच्छ ऊर्जा–आत्मनिर्भर भारत” के संकल्प पर भी प्रकाश डाला गया।यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में किया गया, जिसका उद्देश्य सहकारी संस्थाओं में स्वच्छ एवं नवीकरणीय ऊर्जा के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। इस अवसर पर मितिन गर्ग, सुरेश बिंदल, संजय गुप्ता टटीरी, प्रदीप गुप्ता, राम मोहन झा, डॉ. अंजलि गुप्ता, अर्चना त्यागी एवं मदन मोहन खत्री विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन सफल एवं प्रेरणादायक वातावरण में हुआ और सभी प्रतिभागियों ने इसे अत्यंत उपयोगी एवं सराहनीय बताया।
