साहिबाबाद। 5 नवंबर 2025 को प्रतिष्ठित चैनल एवं पत्रिका ट्रू मीडिया के स्टूडियो में एक गरिमामय एवं साहित्यिक वातावरण के बीच सुप्रसिद्ध लेखिका रूबी शोम को उनकी शिक्षा, साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक सेवाओं के लिए ‘विद्या वाचस्पति’ मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उनके सम्मान में एक भव्य काव्य गोष्ठी का आयोजन भी किया गया, जिसमें दिल्ली/एनसीआर के वरिष्ठ एवं नवोदित कवियों ने अपनी भावनाओं की अभिव्यक्ति की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ. अर्चना गर्ग ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जानी-मानी समाजसेवी श्रीमती शैली अग्रवाल उपस्थित रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. नीरजा मेहता ने समारोह की गरिमा को बढ़ाया। सभी अतिथियों का स्वागत वरिष्ठ पत्रकार, लेखक एवं एंकर डॉ. ओमप्रकाश प्रजापति ने पुष्पहार, शाल और उपहार भेंट कर किया। कार्यक्रम का संचालन अपनी मधुर व प्रभावशाली शैली में सुश्री लक्ष्मी अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जिसके पश्चात वातावरण में साहित्यिक ऊष्मा और सौहार्द की भावना भर गई। सभी सम्मानित अतिथियों ने डॉ. रूबी शोम को ‘विद्या वाचस्पति’ की मानद उपाधि प्राप्त करने पर हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए उनके रचनात्मक योगदान की सराहना की। इस अवसर पर साहित्य जगत की अनेक हस्तियाँ उपस्थित रहीं- सर्वश्री अशोक कुमार, नेहा वर्मा, सुनंदा श्रीवास्तव, प्रभा दीपक शर्मा, इशा भारद्वाज, संगीता वर्मा, संगीता गुप्ता, नीना दुग्गल, रमा गुरु, विनोद कुमार गंगावासी, दीपिका बल्दिया, डॉ. राजेश श्रीवास्तव, नयन नीरज, ज्ञानेंद्र प्रयागी सहित अनेक साहित्यप्रेमियों ने उपस्थिति दर्ज कराई। गोष्ठी में कवियों ने जीवन, समाज, नारी-सशक्तिकरण, देशभक्ति और मानवीय मूल्यों पर आधारित कविताएँ प्रस्तुत कीं। डॉ. रूबी शोम ने अपने संबोधन में कहा कि “यह सम्मान केवल मेरा नहीं, बल्कि उन सभी रचनाकारों का है जो कलम के माध्यम से समाज में प्रकाश फैलाने का कार्य कर रहे हैं। साहित्य मनुष्य के भीतर की संवेदना को जीवित रखता है।” डॉ. ओमप्रकाश प्रजापति ने अपने वक्तव्य में कहा कि “डॉ. रूबी शोम की लेखनी संवेदनशीलता, मौलिकता और समाज के प्रति प्रतिबद्धता का उत्कृष्ट उदाहरण है। ‘विद्या वाचस्पति’ की उपाधि उन्हें पूर्णतः सार्थक बनाती है।” कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को अंग वस्त्र व पुष्पहार भेंट किए गए। अंत में डॉ. ओमप्रकाश प्रजापति ने सभी अतिथियों, साहित्यकारों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “ट्रू मीडिया सदैव ऐसे आयोजनों के माध्यम से सृजनशील प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करता रहेगा।” पूरे कार्यक्रम का वातावरण साहित्य, सौहार्द और सम्मान की गरिमा से ओत-प्रोत रहा और यह आयोजन उपस्थित सभी के लिए एक प्रेरणादायक स्मृति बन गया।
