दिल्ली। देश की एकता सर्वोपरि है क्योंकि देश से बढ़कर और कुछ नहीं हो सकता। हमारे देश के निर्माण में हजारों स्वतंत्रता सेनानियों ने बड़ी बड़ी कुर्बानियां दी हैं जिन्हें श्रद्धांजलि देना हमारे भीतर गौरव और पुण्य का भाव जगाता है। राष्ट्रीय एकता दिवस पर हिंदू कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित समारोह में प्राचार्य प्रो अंजू श्रीवास्तव ने कहा कि एकता दिवस सरदार वल्लभ भाई पटेल के अभूतपूर्व योगदान को समझने और उनसे प्रेरणा लेने का पावन अवसर है। प्रो श्रीवास्तव ने स्वयं सेवकों और विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाते हुए कहा कि देश की एकता को बनाए रखना प्रत्येक देशवासी का पहला कर्त्तव्य है।
आयोजन में महाविद्यालय के कोषाधिकारी प्रो वरुणेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सरदार पटेल ने रियासतों का एकीकरण जैसा जटिल और चुनौतीपूर्ण कार्य सहजता से पूरा किया। प्रो रावत ने कहा कि युवा पीढ़ी को हमारे देश के ऐसे नायकों को आदर्श बनाना चाहिए। हिन्दी विभाग की आचार्य प्रो रचना सिंह ने पटेल के व्यक्तित्व की सादगी और गांधीवादी मूल्यों के प्रति सम्मान को प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि यह कभी नहीं भुलाया जा सकता कि बैरिस्टर होकर पटेल ने खादी अपनाई और भारतीय मूल्यों के प्रति अपना समर्पण दर्शाया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ पल्लव ने बताया कि एक भारत आत्मनिर्भर भारत आयोजन शृंखला के अंतर्गत हिंदू महाविद्यालय के स्वयं सेवकों ने सक्रिय भागीदारी की है। डॉ पल्लव ने आगामी आयोजनों की जानकारी भी दी।
इससे पहले राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र अध्यक्ष निशांत सिंह ने प्राचार्य प्रो अंजू श्रीवास्तव और अतिथियों का स्वागत किया। अंत में मीडिया प्रभारी अर्चिता द्विवेदी ने आभार प्रदर्शित किया।
अर्चिता द्विवेदी
जन संपर्क प्रमुख
राष्ट्रीय सेवा योजना
हिन्दू महाविद्यालय, दिल्ली
