18 नवम्बर 2025 को श्री ओमपाल भाटी, निगम पार्षद वार्ड नं. 29, कुटी, गाजियाबाद की सुपुत्री भव्य भाटी के विवाह समारोह में समस्त बसपा यूनिट ने उपस्थित होकर आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने आशीर्वाद प्रदान किया और बहुजन समाज पार्टी के आगामी चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा की। इस मौके पर श्री मनोज जाटव-जिला अध्यक्ष (बसपा), श्री रविकरण-कार्यकर्ता (बसपा), श्री सुरेश सैन-विधानसभा प्रभारी,साहिबाबाद, श्री गुलाब सिंह- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, साहिबाबाद, श्री देवेन्द्र वर्मा -जिलाप्रभारी, श्री गालिबमिर्जा-विधानसभा उपाध्यक्ष, श्री ओमपाल भाटी-पार्षद यवं विधानसभा कोषाधश्यक्ष, श्री सरनाम सिंह गौतम-पूर्व पार्षद, श्री रामगोपाल जाटव-पूर्व विधान सभा सचिव, श्री धर्मेन्द्र गौतम-पूर्व विधान सभा अध्यक्ष, श्री मुंशी गौतम- वरिष्ठ कार्यकर्ता (बसपा), श्री नेमपाल सिंह बोध-वरिष्ठ कार्यकर्ता (बसपा), डॉ. हरीश गौतम-वरिष्ठ कार्यकर्ता (बसपा), इंजीनियर.दिशांत कुमार गौतम-पूर्व पार्षद प्रोत्याशी एवं युवा कार्यकर्ता (बीएसपी) उपस्थित रहे।
