72 वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह में विद्या विहार विद्यालय में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन ।
November 19, 2025
0
आज दिनांक 18 नवंबर 2025 को दिल्ली स्टेट कोआपरेटिव यूनियन लि द्वारा विद्या विहार विद्यालय पंचशील गार्डन शाहदरा दिल्ली 32 में "सहकार से समृद्धि" विषय पर डिबेट (वाद-विवाद प्रतियोगिता) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन सचिव जय श्री शारदा को आपरेटिव टी सी सोसायटी लि दिल्ली द्वारा कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया गया। कार्यक्रम में 16 प्रतिभागियों (आठ पक्ष एवं 8 विपक्ष) ने भाग लिया । कार्यक्रम पर्यवेक्षक श्री आर पी गर्ग पूर्व शिक्षा अधिकारी तथा डॉ एम पी एस दांगी जी द्वारा पक्ष और विपक्ष से तीन तीन छात्रों को विजयी घोषित किया गया। कैफ़ और फरहान को प्रथम पुरस्कार क्रमश 1000 रुपए, रेहान और पुलकित को द्वितीय पुरस्कार 750 रुपए तथा अंशिका और इशांत को तृतीय पुरस्कार 500 रुपए के नगद पुरस्कार प्रदान किए गए। पुरस्कार पाकर छात्र खुशी से झूम उठे। सभी प्रतिभागियों को यूनियन की ओर से प्रशस्ति प्रमाण पत्र,पैड एवं पेन भेंट किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम भटनागर द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जाने के लिए कार्यक्रम संयोजक श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन जी का आभार व्यक्त किया गया।
