आज दिनांक 20 नवंबर 2025 को 72 वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के समापन समारोह का आयोजन दिल्ली स्टेट कोआपरेटिव यूनियन लि द्वारा जय श्री शारदा को आपरेटिव टी सी सोसायटी लि दिल्ली के दिलशाद गार्डन कार्यालय प्रांगण में माननीय श्री लेखराज जी एडिशनल रजिस्ट्रार सहकारी समितियां दिल्ली सरकार के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में "सहकार से रोजगार एवं आर्थिक उन्नति" विषय पर एक कार्यशाला श्री एस सी प्रधान प्रधानाचार्य,दिल्ली स्टेट कोआपरेटिव ट्रेनिंग सेंटर तुगलकाबाद दिल्ली-110062 के तत्वावधान में आयोजित की गई जिसमें एक दर्जन से अधिक सहकारी समितियों के 50 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन जी द्वारा प्रस्तुत कविता ने कार्यक्रम में खूब तालियां बटोरीं ।
" देश बने सोने की चिड़िया सुखी जब हर जन हो। सहकारिता का सूरज जिस दिन ऊंचे नील गगन हो।"
कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त रूप से श्री लेखराज जी एवं पूर्व उप शिक्षा निदेशक दिल्ली सरकार श्री एम पी एस दांगी जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। श्री लेखराज जी द्वारा कार्यक्रम संयोजक श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन सचिव जय श्री शारदा को आपरेटिव टी सी सोसायटी लि को शोर्ट नोटिस पर इतना सुन्दर, उपयोगी एवं व्यवस्थित कार्यक्रम आयोजित करने के लिए भूरि भूरि प्रशंसा की गई । भारतीय सहकारी आंदोलन के इतिहास, भारतीय हरित क्रान्ति एवं श्वेत क्रांति में सहकारिता पर श्री सारनदीप कोआपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र पाल सिंह दलाल जी द्वारा प्रकाश डाला गया। दिल्ली स्टेट कोआपरेटिव यूनियन लि के डायरेक्टर श्री आर पी साहू तथा श्री दिनेश वशिष्ठ जी द्वारा श्री लेखराज जी को शाल तथा बुके से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में श्री लेखराज जी द्वारा विभिन्न सहकारी समितियों के प्रतिनिधियों द्वारा उठायी गई समस्याओं के ओन स्पोट निराकरण किये गये। श्री लेखराज जी ने अपने संबोधन में बताया कि सहकारिता के महत्व को समझते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2021 में अलग से सहकारिता मंत्रालय बना कर देश से गरीबी दूर करने की नई पहल की । सहकारिता मंत्री भारत सरकार श्री अमित शाह के नेतृत्व में सहकारिता में की जा रही नई पहलों पर श्री लेखराज जी द्वारा ब्योरे वार प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार के सहकारिता मंत्री श्री रविन्द्र सिंह इन्द्राज जी द्वारा सहकारिता के क्षेत्र में निरंतर किये जा रहे प्रयासों से दिल्ली सहकारिता की तस्वीर बदल रही है । सहकारी टैक्सी जैसी नई योजना इसका जीता जागता उदाहरण है।
उन्होंने सहकारिता के विकास एवं दिल्ली की सहकारी समितियों की समस्याओं के समाधान में आगे न आने के लिए दिल्ली स्टेट कोआपरेटिव यूनियन लि को नसियत किया।
कार्यक्रम में शीतला कोआपरेटिव सोसायटी के संस्थापक श्री देवेन्द्र शर्मा जी, श्री निर्दोष शर्मा जी, श्री अजय शर्मा जी एडवोकेट, श्रीमती बबीता जी, श्री अनिल शर्मा,श्री राज सिंह चपराना, श्री संतराम जी, श्री अमर सिंह जी, श्रीमती शारदा रानी,श्रीमती कविता ढांडा, श्री पी वी जोशेफ, मिस्टर विजिल सहित बड़ी संख्या में भाग लिया।
कार्यक्रम के अंत में जस्सको उपाध्यक्ष श्री हरि सिंह वर्मा जी द्वारा कार्यक्रम संचालन में किये गये जस्सको प्रबंधक एवं स्टाफ की भूमिका की सराहना की गई तथा कार्यक्रम में पधारे सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया।
