ग़ाज़ियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों को पुलिस अधिकारियों ने साइबर अपराध से बचने के महत्वपूर्ण टिप्स दिये। विवेकानंद सभागार में आयोजित कार्यक्रम में ग़ाज़ियाबाद पुलिस विभाग के साइबर सेल अधिकारियों ने छात्रों को ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया अपराध और डिजिटल सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं। साइबर एक्सपर्ट कांस्टेबल रमन मलिक ने कहा कि डिजिटल युग में युवा वर्ग सबसे अधिक इंटरनेट का उपयोग करता है, इसलिए उन्हें साइबर सुरक्षा की जानकारी होना अनिवार्य है। साइबर सेल, ग़ाज़ियाबाद के दरोगा सचिन चहल ने छात्रों को वास्तविक घटनाओं के उदाहरणों से अवगत कराया और बताया कि कैसे लोग फिशिंग, ओटीपी धोखाधड़ी, फर्जी लिंक और सोशल मीडिया हैकिंग का शिकार बनते हैं। उन्होंने सुरक्षित पासवर्ड रखने, अजनबियों से ऑनलाइन संवाद न करने तथा संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करने की सलाह दी। पुलिस इंस्पेक्टर लाल बाबू मिश्रा ने बताया कि साइबर अपराध की शिकायतें तुरंत साइबर क्राइम डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल पर दर्ज कराई जा सकती हैं। छात्रों ने सत्र के दौरान अनेक प्रश्न पूछे, जिनका अधिकारियों ने विस्तारपूर्वक उत्तर दिया। कार्यक्रम के अंत में संस्थान की निदेशक डॉ. अलका अग्रवाल ने पुलिस अधिकारियों को गुलदस्ते और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।