गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के बीबीए विभाग ने छात्रों में वित्तीय साक्षरता और निवेश जागरूकता को बढ़ावा देने के मकसद से ‘युवा मस्तिष्क के लिए वित्तीय स्वतंत्रता’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन विवेकानंद हॉल में किया। यह कार्यक्रम भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के सहयोग से हुआ। सेबी संस्था की प्रोफेशनल ट्रेनर हिमानी लाठ मुख्य वक्ता थीं। उन्होंने छात्रों को वित्तीय योजना, निवेश के महत्त्व और सुरक्षित ट्रेडिंग की मूल बातें सरल शब्दों में समझाईं।
उन्होंने बताया कि यदि युवा अवस्था में वित्तीय अनुशासन विकसित किया जाए तो जीवनभर आर्थिक स्वतंत्रता संभव है। उन्होंने शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड्स और वित्तीय सुरक्षा के व्यावहारिक पहलुओं पर रोचक जानकारी दी। इस अवसर पर मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशक डॉ. अलका अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि भविष्य के व्यावसायिक नेताओं के लिए वित्तीय साक्षरता अत्यंत आवश्यक है। हर छात्र को जिम्मेदार वित्तीय आदतें अपनानी चाहिए ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। डॉ. अलका अग्रवाल और बीबीए विभाग के प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने हिमानी लाठ का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन सानिया ने पूरे आत्मविश्वास के साथ किया। समापन अवसर पर बीबीए के शिक्षक धरमवीर ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यशाला को छात्रों से उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया मिली। उन्होंने वक्ता से अनेक प्रश्न पूछे और वित्तीय ज्ञान में गहरी रुचि दिखाई।