आज दिनांक 5 अगस्त 2025 को दिल्ली हेल्थ केयर को ऑपरेटिव सोसायटी के सहयोग से भूपेंद्र सिंह (भोलू) चेयरमैन गन्ना समिति दौराला के निवास स्थान पर डॉ श्रॉफ चैरिटी आईं हस्पताल कादराबाद (मोदीनगर) की टीम द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ डॉ रिजुल सिंह व चेयरमैन भूपेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में लगभग 135 मरीजों ने आंखों की जांच कराई जिनमें 45 मरीजों में मोतिया बिंद चिन्हित किया गया।6 मरीज जो ऑपरेशन के लिए आज तैयार हो गए टीम अपने साथ अस्पताल ले गई वहां पर अन्य जांच उपरांत कल उनके मोतिया बिंद ऑपरेशन किए जाएंगे। अस्पताल में रहना, खाना तथा वापस घर छोड़ कर जाने की जिम्मेदारी निःशुल्क होगी। बचे मोतिया बिंद मरीजों को अन्य किसी दिन निश्चित करके ऑपरेशन किया जायेगा। टीम के सदस्यों में श्री नागभट्ट पोसवाल, श्री रोहित सिंह, श्री मनीष कुमार, श्री संदीप, प्रज्ञा, खुशी, स्नेहा, आयशा ने अपनी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई। इस शिविर के आयोजन में चेयरमेन तथा उनके परिवार के सदस्यों के साथ साथ श्री विनीत कुमार पाठक, श्री सचिन अहलावत, श्री विपिन पहलवान के साथ श्री देवेन्द्र पाल सिंह दलाल जी की सराहनीय सहभागिता रही। सभी ने इस शिविर के आयोजन की भूरि भूरि प्रशंसा की।
नेत्र जांच शिविर के उपरांत टीम के उत्साहवर्धन हेतु दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी लि की ओर से समिति के अध्यक्ष श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन जी द्वारा संयुक्त टीम को शाल,पटके पेन तथा कलेंडर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री आशीष कुमार एडवोकेट, श्री किशन पाल, श्री राजीव पांचाल, श्रीमती वेदवीरी एवं श्रीमती शारदा रानी ने मोदीनगर स्थित श्राफ होस्पिटल पहुंच कर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।