दिल्ली, 27 जून 2025 को दिल्ली नगर निगम के तत्वावधान में नंद नगरी ई-ब्लॉक प्राइमरी स्कूल में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए एक प्री-मानसून जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मानसून पूर्व स्थानीय नागरिकों को इन बीमारियों से बचाव और रोकथाम के उपायों के प्रति सजग करना रहा। कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों में वार्ड 220 के निगम पार्षद एडवोकेट रमेश बिसाईयां, (DHO) श्री विशाल, AMI श्री बिट्टू, श्री सुनील कुमार, SI श्री नरेन्द्र, श्री रामपाल, तथा ई-ब्लॉक प्राइमरी स्कूल की प्रधानाचार्या सुश्री मोती कला विशेष रूप से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का कुशल संचालन अनिल शाक्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर आरडब्लूए प्रतिनिधियों और वरिष्ठ समाजसेवियों ने भी बढ़-चढ़कर सहभागिता की। उपस्थित गणमान्यजनों में सर्वश्री हुकुम सिंह, कांछी लाल, मुन्ना खान, संजय कुमार, सरवन कोली, देवकी नंदन, ट्रू मीडिया के संपादक ओमप्रकाश प्रजापति, सुभाष चंद, राजेंद्र सिंह, अरविंद सागर, हर प्रसाद, भूपेंद्र, मोहम्मद इरफान सहित मलेरिया विभाग के अधिकारीगण और स्थानीय निवासियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम में स्वास्थ्य अधिकारियों ने डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के लक्षण, कारण एवं रोकथाम के उपायों की जानकारी दी। विशेष रूप से यह बताया गया कि:- घरों और आसपास के क्षेत्र में पानी जमा न होने दें। कूलर, गमले, बर्तनों आदि में रुका हुआ पानी सप्ताह में एक बार अवश्य खाली करें। मच्छरदानी, पूरी आस्तीन के कपड़े एवं मच्छर रोधी उपाय अपनाएं। बुखार, सिरदर्द या शरीर में दर्द की स्थिति में तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। कार्यक्रम के अंत में स्वच्छता के लिए सामूहिक संकल्प भी लिया। निगम पार्षद एडवोकेट रमेश बिसाईयां ने कहा कि मलेरिया विभाग के अधिकारीगण और स्थानीय निवासी एक दुसरे को सहयोग करें ताकि डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों को रोका जा सके, दिल्ली नगर निगम द्वारा आयोजित प्री-मानसून जागरूकता कार्यक्रम यह पहल न सिर्फ जनस्वास्थ्य के प्रति उत्तरदायित्व का परिचायक है, बल्कि नागरिकों को सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करने वाला भी रहा। ट्रू मीडिया के संपादक ओमप्रकाश प्रजापति और अरविंद सागर ने भी आरडब्लूए प्रतिनिधियों की ओर से अपनी बात रखी, जिसकी सभी ने सराहना की
वार्ड 220 में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया बचाव में प्री मानसून जागरूकता कार्यक्रम
June 30, 2025
0