नई दिल्ली। साहित्य और समाज सेवा के क्षेत्र में एक अनूठा आयोजन 'हँसता-जीवन' एवं ट्रू मीडिया के संयुक्त तत्वावधान में 18 अप्रैल 2025 को सम्पन्न हुआ, जिसमें सुप्रसिद्ध लेखिका डॉ. सूक्ष्मलता महाजन की दो कृतियों — ‘प्रिया’ (उपन्यास) एवं ‘स्वच्छ-भारत’ (‘स्वच्छ-भारत’ सामाजिक विषय पर आधारित पुस्तक) का भव्य लोकार्पण किया गया। समारोह की अध्यक्षता अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त साहित्यकार डॉ. सविता चढढा ने की। इस लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध शिक्षाविद श्री ऋषि कुमार शर्मा उपस्थित रहे। अति विशिष्ट अतिथि श्री अशोक गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. कविता मल्होत्रा और डॉ. नीरजा मेहता ने समारोह की गरिमा को बढ़ाया। समारोह में सभी अतिथियों का भव्य स्वागत ‘साहित्य श्री सम्मान’, शॉल ओढ़ाकर और पौधा भेंट कर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित साहित्यकारों ने ‘प्रिया’ उपन्यास की भावनात्मक गहराई और ‘स्वच्छ-भारत’ पुस्तक के सामाजिक योगदान की भूरि-भूरि प्रशंसा की। सभी ने एक स्वर में इन कृतियों को आज के समाज के लिये अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक बताया। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मी अग्रवाल ने अत्यंत सरस एवं आकर्षक शैली में किया, जिसने सभी उपस्थितजनों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ रूबी शौम द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुआ, जिसने माहौल को भक्तिमय बना दिया। इस भव्य आयोजन में साहित्य जगत से जुड़े अनेक प्रतिष्ठित रचनाकारों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करवाई, जिनमें प्रमुख थे: सुबोध शर्मा, डॉ. गीतांजलि, ईशा भारद्वाज, दीपिका वल्दिया, निधि सिंह, बबली सिन्हा, प्रणव कुमार, सुशांत महाजन, संगीता वर्मा सहित अनेक अन्य साहित्यकार। कार्यक्रम की संपूर्ण सफलता का श्रेय श्री ओमप्रकाश प्रजापति और अशोक कुमार को जाता है, जिन्होंने कुशल व्यवस्था और समर्पण भावना के साथ समारोह को उत्कृष्ट बनाया। संस्था के संरक्षक श्री रजिंदर महाजन ने इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएँ दीं। अंत में, कार्यक्रम संयोजक विनोद महाजन ने सभी अतिथियों, साहित्यकारों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और लेखिका डॉ. सूक्ष्मलता महाजन को उनके श्रेष्ठ साहित्यिक योगदान के लिए हार्दिक बधाई दी। समारोह में उमड़ा साहित्यप्रेमियों का सैलाब इस आयोजन की सफलता का प्रतीक बना।