गाज़ियाबाद। ट्रू मीडिया समूह और एचएलएम कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में 10 मार्च, 2025 को होली मिलन कवि सम्मेलन समारोह का आयोजन संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गाजियाबाद की शान, मशहूर शायर श्री मासूम गाजियाबादी ने की और मुख्य अतिथि कॉलेज के निदेशक डॉक्टर अनुज अग्रवाल रहे। कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि डॉ. धीरज कुमार शर्मा (कॉलेज के सहायक निदेशक) और कॉलेज के डीन डॉ. मोहित कुमार जिंदल (अति विशिष्ट अतिथि) रहे। कार्यक्रम के आयोजक ट्रू मीडिया समूह के मुख्य संपादक डॉ. ओमप्रकाश प्रजापति रहे। इस कार्यक्रम का संचालन श्री हिमांशु शुक्ला ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत मंच सज्जा के बाद मंच द्वारा दीप प्रज्वलन किया। सरस्वती वन्दना डॉ. मेनका विस्वाल ने पढ़ी। भजन प्रस्तुति प्रांश मोहन ने दी। ट्रू मीडिया और एचएलएम कॉलेज की परंपरा है कि सबसे पहले अतिथि श्री मासूम गाजियाबाद, डॉक्टर अनुज अग्रवाल, डॉ. धीरज कुमार शर्मा, डॉ मोहित कुमार जिंदल, डॉ.ओमप्रकाश प्रजापति का अंग वस्त्र, होली की टोपी व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। होली मिलन कवि सम्मेलन समारोह में सर्वप्रथम सर्वश्री अजीत अनुराग, अरुण श्रीवास्तव, सचिन परवाना, डॉ. मेनका विस्वाल, हिमांशु शुक्ल, नेहा शर्मा, ईशा भारद्वाज, अर्चना झा, अर्चना पांडेय, डॉ. सीमा शर्मा, तनिसा, अंजना जैन, नीलम गुप्ता को होली की टोपी, अंग वस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। सम्मान के बाद सभी कवि-कवयित्रियों ने एचएलएम कॉलेज के सभागार में बैठे छात्र- छात्राओ की आह- वाह की वाहवाही खूब बटोरी। मशहूर शायर श्री मासूम गाजियाबादी जी ने जब शे'र पढ़ने शुरू किये तो पूरे सभागार को ग़मगीन कर दिया। कवि सम्मेलन के बाद डॉ.ओमप्रकाश प्रजापति अपने संबोधन में सभी को होली की शुभकामनायें दी। डॉ. मोहित कुमार जिंदल ने कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की। डॉक्टर धीरज कुमार शर्मा ने कहा कि हमने श्री मासूम गाजियाबादी जी को बहुत सुना है आज साक्षात् सुनकर अच्छा लगा। डॉक्टर अनुज अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के साहित्यिक आयोजन होते रहने चाहिए ताकि बच्चो में ऐसे संस्कार अंकुरित होते रहे और कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री मासूम गाजियाबाद जी ने अध्यक्षीय वक्तव्य दिया और डॉ.ओमप्रकाश प्रजापति ने सभी आभार व्यक्त किया।