आज दिनांक 07 मार्च 2025 को दिल्ली स्टेट कोआपरेटिव यूनियन लि दरियागंज नई दिल्ली के सहयोग से जय श्री शारदा को आपरेटिव टी सी सोसायटी लि कार्यालय प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिल्ली स्टेट कोआपरेटिव ट्रेनिंग सेंटर के प्रधानाचार्य श्री एस सी प्रधान जी द्वारा फाइनेंसियल मेनेजमेंट,साइबर सुरक्षा और डिजिटल अरेस्ट पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दिल्ली विधानसभा सदस्य श्री जितेन्द्र महाजन जी, महाराष्ट्र स्टेट महिला कोआपरेटिव इंडस्ट्रियल फैडरेशन बुलढाणा अध्यक्ष श्रीमती सुरेखा खोत तथा डॉ अंकुर त्यागी जी प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कचहरी रोड मेरठ द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में भानू कोआपरेटिव अर्बन टी सी सोसायटी लि अध्यक्ष श्रीमती बबीता जी, सेवा महिला कोआपरेटिव मुख्य कार्यकारी श्रीमती स्मर्णिका नाइक, सारनदीप को आपरेटिव टी सी सोसायटी लि के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र पाल सिंह दलाल, डॉ श्राफ चैरिटी आई होस्पीटल दरियागंज नई दिल्ली की नेत्र बैंक प्रबंधक श्रीमती राखी राठौड़, डॉ एम पी एस दांगी पूर्व उप शिक्षा निदेशक, डॉ अंकुर त्यागी, श्री जितेन्द्र महाजन तथा श्रीमती सुरेखा खोत ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त किए। वरिष्ठ कवयित्री डॉ सरिता गुप्ता जी इस अवसर पर अपनी स्वरचित कविता प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। कुमारी मोंटी स्वागत गीत एवं मत समझो महिला को बेचारी गीत प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी। श्रीमती राखी राठौड़ द्वारा नेत्र की देखभाल तथा नेत्रदान के बारे में बहुत अच्छी जानकारी दी गई। अतिथियों द्वारा जस्सको स्मारिका के अंतर्राष्ट्रीय सहकारी वर्ष 2025 के विशेषांक का विमोचन किया गया तथा इसकी प्रतियां सभी प्रतिभागियों को वितरित की गई । इस अवसर पर जस्सको स्टाफ ने अतिथियों का उत्कृष्ट आथित्य कर उनका मन मोह लिया। कार्यक्रम के आयोजन के लिए जस्सको सचिव श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन की सभी प्रतिभागियों द्वारा मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई। कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों को शाल एवं शील्ड से सम्मानित किया गया। लजीज व्यंजन का रसास्वादन कर सभी प्रतिभागियों ने जस्सको टीम की भूरि भूरि प्रशंसा की।
कार्यक्रम में ट्रु मीडिया के मुख्य संपादक श्री ओमप्रकाश प्रजापति, जस्सको अध्यक्ष श्री शिव दत्त सिंह त्यागी जी, श्री विजय सिंह डायरेक्टर, श्री हरपाल सिंह जी, श्रीमती कृष्णा यादव सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर जस्सको संस्थापक सदस्य श्री कृपाल सिंह यादव जी को उनकी मृत्यु उपरांत श्रध्दांजली अर्पित की गई।