अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज बेटी बचाओ अभियान संस्था द्वारा फरीदाबाद में महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें देश भर महिलाओं को चुना गया ।
गंतव्य संस्थान की डायरेक्टर श्रीमती अर्चना त्यागी जी को धरती ,जल एवं बेटी संरक्षण में पिछले 35 वर्षों से कार्य करने के लिए सम्मान के लिए चयनित किया गया इस अवसर पर गंतव्य संस्थान के अध्यक्ष डॉ अरविन्द कुमार त्यागी व सम्मनकर्ता डॉ हरीश शर्मा आजाद व प्रख्यात जोतिषी डॉ रेखा वोहरा जी ने भी कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाई , उल्लेखनीय है कि जेम माइन्स के डायरेक्टर श्री अमित गुप्ता जी के द्वारा सभी को उपहार दिए गए।