काईट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस मुरादनगर में रोटरी क्लब ऑफ़ ग़ाज़ियाबाद नार्थ के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का आरम्भ कॉलेज के संयुक्त निदेशक डॉ० मनोज गोयल ने फीता काट कर किया। इस कार्यक्रम में संकाय सदस्यों, कर्मचारियों और छात्रों की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रिया देखी गई।
उद्देश्य नामक छात्र क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (एन०एस०एस) के समन्वयकों ने इस कार्यक्रम में सहयोग दिया। कुल मिलाकर 216 यूनिट ब्लड सैम्पल्स एकत्र किये गए। इस पहल का उद्देश्य नियमित रक्तदान की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाना था।
संस्थान के संयुक्त निदेशक, डॉ. मनोज गोयल ने कहा कि इस आयोजन की सफलता, उदारता और सामुदायिक जुड़ाव की भावना को दर्शती है जो काईट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस और रोटरी क्लब ऑफ़ ग़ाज़ियाबाद नार्थ के लोकाचार को परिभाषित करती है। रक्तदान शिविर का हिस्सा बनने हेतु उन्होंने संस्थान के महासचिव सुनील पी. गुप्ता जी, रोटरी क्लब ऑफ़ ग़ाज़ियाबाद नार्थ गाजियाबाद के प्रोजेक्ट चेयरमैन रत्न., ललित जैसवाल, प्रेजिडेंट रत्न, सचिन गुप्ता, सेक्रेटरी रत्न., सी ऐ प्रमोद गोयल, कोषाध्यक्ष - रत्न. मोहित गुप्ता एवं ब्लड डोनेशन चेयरमैन - रत्न., शिशिर अग्रवाल का धन्यवाद किया।
इस कार्यक्रम का आयोजन और मेजबानी डॉ. अनुराग गुप्ता (डीन छात्र कल्याण) और डीन छात्र कल्याण कार्यालय के अन्य सदस्यों ने उद्देश्य छात्र क्लब के साथ मिलकर किया।