आज दिनांक 5 मार्च 2025 को जय श्री शारदा को आपरेटिव टी सी सोसायटी लि के सचिव श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन ने दिल्ली स्टेट कोआपरेटिव बैंक की छज्जूपुर शाखा का भ्रमण किया तथा शाखा प्रबंधक श्री राम बजाज को अंतर्राष्ट्रीय सहकारी वर्ष 2025 का पटका भेंट किया तथा शाखा की प्रोग्रैस की ताज़ा जानकारी प्राप्त की। श्री राम बजाज जी ने बताया कि डॉ बिजेंद्र सिंह जी की अध्यक्षता एवं मार्गदर्शन में बैंक ने प्रत्येक क्षेत्र में नये नये कीर्तिमान स्थापित किए हैं। आज बैंक की छज्जूपुर शाखा में एन पी ए जीरो प्रतिशत, डिपोजिट टारगेट 98 प्रतिशत तथा लोन जारी करने के टारगेट 104 प्रतिशत पूरा करने का कीर्तिमान बनाया। उन्होंने बताया कि इस समस्त सफलता का पूरा श्रेय आदरणीय डॉ बिजेंद्र सिंह जी को जाता है जिनके कुशल नेतृत्व में हम निरंतर बैंक सेवा में कार्यशील हैं। डॉ बिजेंद्र सिंह जी की स्तुति में श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन जी ने स्वरचित कविता प्रस्तुत की।