कार्यक्रम के प्रथम सत्र में आमंत्रित सभी अतिथियों व अकादमी से जुड़े नए सदस्यों का स्वागत किया गया। संस्था के अध्यक्ष श्री सुधाकर पाठक ने अकादमी के 'नगर निगम शिक्षक प्रकोष्ठ' एवं 'युवा प्रकोष्ठ' से जुड़े पदाधिकारीयों को उनके परिचय पत्र वितरित किए तथा अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया। इस सत्र का संचालन अकादमी कार्यकारिणी की वरिष्ठ सदस्य गरिमा संजय ने किया।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में 'सामाजिक सौहार्द एवं सहिष्णुता का पर्व होली' विषय पर गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. पवन विजय ने अपने विचार रखे। सत्र का संचालन अकादमी कार्यकारिणी के युवा सदस्य श्री राजकुमार श्रेष्ठ ने किया। कार्यक्रम के अंतिम सत्र में काव्य उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें ब्रज के रसिया, लोकगीत व हास्य व्यंग्य की रचनाएं पढ़ी गईं। कार्यक्रम के अंत में अकादमी के अध्यक्ष श्री सुधाकर पाठक ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा अकादमी की भावी योजनाओं के संबंध में भी जानकारी दी। इस सत्र का संचालन सामूहिक रूप से कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य श्री विनोद पाराशर एवं डा.वनिता शर्मा ने किया।
कार्यक्रम में प्रोफेसर रवि शर्मा, डा. सुधा शर्मा, श्री किशोर श्रीवास्तव, डॉ ओम सपरा, श्री विनीत पांडे, डॉ. राजेश श्रीवास्तव,पूनम पांडे, शशि किरण, डॉ पूर्णिमा अग्रवाल, ज्योति जुल्का, उषा रानी, श्री शिवकुमार की उपस्थिति रही।
अन्य अतिथियों में शामिल थे डॉ. कविता मल्होत्रा,पूजा श्रीवास्तव, नीलम बावरामन, श्री नरेंद्र कुमार मस्ताना, नेहा गुप्ता, रजनीश गोयल,दीपा गुप्ता, श्री अमित गुप्ता, श्री सानिध्य गुप्ता, श्री आदर्श पांडे , सुश्री सोनम सायरा और श्री आदित्य भट्टर आदि।