आज दिनांक 17 मार्च 2025 को जय श्री शारदा को आपरेटिव टी सी सोसायटी लि दिल्ली की प्रबंधक समिति की बैठक में माननीय श्री अवनेंद्र तोमर जी उप महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक गाजियाबाद उत्तर प्रदेश को मुख्य अतिथि के रूप में पधारने पर जस्सको समिति प्रबंधक मंडल द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। उपमहाप्रबंधक श्री अवनेंद्र तोमर जी द्वारा समिति द्वारा हाल ही में प्रकाशित जस्सको स्मारिका अंतर्राष्ट्रीय सहकारी वर्ष 2025 विशेषांक की भूरि भूरि प्रशंसा की गई। समिति के कामकाज की प्रगति देख कर श्री तोमर जी ने प्रबंधक मंडल को हृदय की गहराइयों में बधाई दी तथा निमंत्रण के लिए आभार व्यक्त किया। जस्सको प्रबंधक मंडल की ओर से श्री अवनेंद्र तोमर जी को अंतर्राष्ट्रीय सहकारी वर्ष 2025 का पटका भेंट किया गया जिसे पाकर श्री तोमर जी ने सहकारिता के क्षेत्र में समिति द्वारा किये जा रहे प्रयासों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। श्री अवनेंद्र तोमर जी को समिति की ओर से प्रतीक स्वरूप एक सहकारी बैग भेंट किया गया तथा भविष्य में भी समिति पर अपना स्नेह बनाए रखने का आग्रह किया गया।
इस अवसर पर जस्सको अध्यक्ष श्री शिव दत्त सिंह त्यागी जी, उपाध्यक्ष श्री हरि सिंह वर्मा जी,श्री विजय सिंह डायरेक्टर, श्री राम सिंह पाराशर जी, सचिव श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन जी तथा दिल्ली स्टेट कोआपरेटिव बैंक दरियागंज के पूर्व उप महाप्रबंधक श्री आनन्द पाल चौहान जी उपस्थित रहे।