जय श्री शारदा को आपरेटिव टी सी सोसायटी लि दिल्ली द्वारा श्रीमती दीप शिखा सिंह जी का भव्य स्वागत
March 22, 2025
0
दिनांक 22 मार्च 2025 को श्रीमती दीप शिखा सिंह असिस्टेंट एजूकेशन आफीसर गुजरात स्टेट कोआपरेटिव यूनियन लि अहमदाबाद द्वारा जय श्री शारदा को आपरेटिव टी सी सोसायटी लि दिल्ली का भ्रमण किया गया। श्रीमती सिंह द्वारा गुजरात सहकारी आंदोलन तथा गुजरात स्टेट कोआपरेटिव यूनियन लि अहमदाबाद के अध्यक्ष माननीय श्री जी एच अमीन जी की कार्यशैली तथा सहकारिता के प्रति उनके समर्पण की जानकारी दी गई। 78 की आयु में अमीन साहब की गजब की फुर्ती तथा सहकारिता की निरंतर सेवा के विषय में जानकारी पाकर जस्सको समिति प्रबंधक एवं कार्यालय स्टाफ ने श्री अमीन साहब को हृदय की गहराई से नमन किया तथा उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जस्सको सचिव श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन द्वारा श्रीमती दीप शिखा सिंह जी को समिति की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। श्रीमती सिंह द्वारा जस्सको स्टाफ द्वारा इस अवसर पर की गई मेहमाननवाजी की भूरि भूरि प्रशंसा की गई। जस्सको स्मारिका अंतर्राष्ट्रीय सहकारी वर्ष विशेषांक की प्रति तथा दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी द्वारा जलवायु परिवर्तन पर किये जा रहे प्रयासों को जानकर श्रीमती सिंह द्वारा जस्सको प्रबंधक मंडल की सराहना की गई । जस्सको समिति के उत्कृष्ट प्रदर्शन तथा सहकारी आंदोलन में सक्रिय भूमिका की श्रीमती सिंह ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की तथा जस्सको प्रबंधक मंडल एवं कार्यालय स्टाफ को गुजरात स्टेट कोआपरेटिव यूनियन लि अहमदाबाद में भ्रमण हेतु निमंत्रण दिया। इस अवसर पर जस्सको समिति के प्रबंधक श्री निर्दोष तेवतिया, डायरेक्टर श्रीमती ममता कुमारी, श्रीमती शारदा रानी, श्रीमती सविता, कुमारी डिम्पल, श्रीमती बिंदेश्वरी, श्री सोहन पाल सिंह, श्री आशबीर सिंह एवं श्री मुकेश प्रजापति उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन सचिव जय श्री शारदा को आपरेटिव टी सी सोसायटी लि द्वारा श्रीमती दीप शिखा सिंह जी का जस्सको समिति भ्रमण के लिए आभार व्यक्त किया गया तथा इस दिन को अविस्मरणीय बताया गया।