आज दिनांक 09 फरवरी 2025 को जय श्री शारदा को आपरेटिव टी सी सोसायटी लि की ओर से दिल्ली विधानसभा चुनाव में जब रिकॉर्ड मतों से निर्वाचित विधायक माननीय श्री जितेन्द्र महाजन जी का शिवाजी पार्क शाहदरा स्थित उनके कार्यालय में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर जस्सको सचिव श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन, प्रबंधक श्री निर्दोष तेवतिया, डायरेक्टर श्रीमती ममता कुमारी शर्मा, श्री आसबीर सिंह एवं श्री संजय सिंह ने श्री महाजन जी को शाल एवं बुके भेंट कर सम्मानित किया। श्री सारन जी ने श्री महाजन जी को दिल्ली सरकार गठन में अहम भूमिका निभाने हेतु आशीर्वाद दिया तथा हृदय की गहराई से बधाई दी। श्री महाजन जी ने जस्सको टीम का आभार व्यक्त किया तथा टीम ने लजीज व्यंजन का आनन्द लिया। यशस्वी विधायक श्री जितेन्द्र महाजन जी द्वारा रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करने पर जय श्री शारदा को आपरेटिव टी सी सोसायटी लि द्वारा किया गया भव्य स्वागत।