जो परिजन किसी कारणवश अपने मृतक व्यक्ति की अस्थियां लेकर नही जाते हैं उनको हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हमारा संगठन दिनांक 5-3-2025 दिन बुधवार को दिल्ली और NCR के विभिन्न शमशान घाटों से अस्थियां एकत्रित करके हरिहर शमशानघाट मौजपुर बाबरपुर दिल्ली से सुबह 9 बजे ब्रजघाट उत्तर प्रदेश लेकर जाऐंगे इस सेवा मे सभी मित्रो और सदस्यों का सहयोग रहेगा ब्रजघाट उत्तर प्रदेश में पुरे विधिविधान से यह अस्थि विसर्जन सेवा कार्य पूर्ण करेंगे अगर आपके आसपास किसी शमशान घाट पर विस्मृत अस्थियां रखी है तो हमारे संगठन को बताऐं। और आप सब भी इस पुनीत सेवा मे सम्मिलित हो और पुण्य लाभ प्राप्त करें
इस अवसर पर संगठन के रामकुमार , देवेंद्र प्रकाश शर्मा, प्रेमसिह पाल ,सहदेव चौधरी, पंडित सुरेंद्र अग्निहोत्री, जोहरी अग्रवाल ,राहुल शर्मा , संदीप अग्रवाल प्रवीण गुप्ता जी ने भी अपने विचार प्रकट किए
संस्थापक.. विजय सक्सेना