2 फरवरी 2025 को नवयुग चैरिटेबल ट्रस्ट (रजिस्टर्ड) एवं मैग्नीफाई फैशन मैग्जीन द्वारा स्पीडवैल ऑडिटोरियम सेक्टर 63 नोएडा में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर एक सुंदर संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में दिल्ली,मुंबई नोएडा,मेरठ तथा अन्य राज्यों के कलाकारों डॉ नीरज गुप्ता, शशिकांत भिसे (मुंबई), तिलक खेड़ा, विनिता सक्सेना, सिकंदर राजा हसन, योगेश मलिक, मोहम्मद शाहिद (मेरठ), दीप्ति चौधरी, शमा खान, सुभाष चंदेल, नीता चंदेल, सुरेंद्र राव, रामकुमार सिसोदिया, सुरेश चंदर, टीकाराम, रितु गुप्ता, नैना निगम, दृष्टि आनंद, किरन सिंह, राजेश्वर सिंह इत्यादि ने एक से बढ़कर एक सुंदर गीतों की प्रस्तुति दी ।
विशेष सामाजिक लोगों, कलाकारों तथा प्रोग्राम कमेटी के लोगों को "नवयुग अनमोल रत्न अवार्ड 2025" प्रदान करके सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम बॉलीवुड एक्टर, प्रोड्यूसर डॉ नीरज गुप्ता जी के संरक्षण में किया गया।
जिसमें नवयुग चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने शेरों-शायरी करते हुए बहुत ही सुंदर मंच संचालन किया।
मौके पर विशेष अतिथि बॉलीवुड डायरेक्टर विपिन कपूर, गिनीज बुक ऑफ वर्ड रिकॉर्डी राजेश कुमार (आर्टिस्ट) कॉसमॉस ग्रुप थे।
मैग्नीफाई फैशन मैगजीन,अल्हड़ कंपनी के एम डी दीपक मुद्गल, दीपक आहूजा (उद्योगपति) रवि जोशी (उद्योगपति) ,हरीश गर्ग (उद्योगपति) प्रदीप हरित (PNB), रतनलाल पेठे वाले, फैशन स्टूडियो, उर्मिल ज्वेलर्स, प्रीतम ज्वेलर्स इत्यादि के सहयोग से इस सुंदर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में प्रोग्राम कमेटी के गौतम शर्मा,प्रदीप हरित, विजय झा, भारती झा, जे पी शर्मा, अशोक प्रजापति, साहिल झा, उषा निगम, दीप्ति निगम, वंदना आनंद, मुकेश अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, अंजय सिंह पटेल, कार्तिक सिंह राठौर, अमित त्यागी, अमित श्रीवास्तव, अंकित, गौरव चौधरी, सोनू, वरुण सिंह, किरन सिंह इत्यादि ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।