गुरु रविदास जयंती के 648 वे जन्मदिवस पर रविदास समाज का भव्य समारोह
February 12, 2025
0
दिल्ली। गुरु रविदास जयंती के 648 वे जन्मदिवस पर एफ-1 सुंदर नगरी, दिल्ली-93 में रविदास समाज का भव्य समारोह किया गया, जिसमें सर्वश्री आत्माराम प्रधान, मदन लाल भंडारी, संतोष मंदराय, सुनील मंदराय, महेश नंद महल और काफी संख्या में लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। वहीँ जिला अध्यक्ष जुगल किशोर (ओबीसी) का सम्मान किया और गुरु रविदास जी के चरणों में नमन किया।