लायन्स क्लब दिल्ली किरण (321 ए 3) द्वारा युवा दिवस पर आज शीत ऋतु में अभावग्रस्त परिवारों को कम्बल, स्वेटर, ऊनी टोपी व वस्त्र वितरित किये गये | 1206 महिलाओ, बच्चो व परूषों को इसका लाभ मिला |
क्लब की अध्यक्ष लायन डा० अंजली गुप्ता ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि संस्थापक प्रान्तपाल लायन धीरज किशोर अग्रवाल, उप प्रान्तपाल लायन विशाल वडेरा, निवर्तमान प्रान्तपाल लायन अशोक मनचन्दा, पूर्व प्रान्तपाल लायन सुरेश बिंदल, प्रांतीय अधिकारी लायन रवि अग्रवाल, लायन राजेश सेठ, प्रान्तीय कोषाध्यक्ष लायन महेश बंसल, सम्भागीय अध्यक्ष लायन संजय अग्रवाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मनोज शर्मा का इस मौसम में भी पधारने पर धन्यवाद देते हुऐ अंग वस्त्रो से अभिन्दन किया |
लायन सुरेश बिंदल ने कहा कि लायन क्लब दिल्ली किरण अपनी स्थापना का रजत जयंती वर्ष मना रहा है भविष्य में डा० राजेंद्र प्रसाद नेत्र चिकित्सालय (एम्स) के सहयोग से 25 हजार स्कूली बच्चो की आखो की जांच करवाने तथा आवश्यकता पड़ने पर इलाज भी करवाया जायेगा |
इस अवसर पर विधायक श्री ओम प्रकाश शर्मा भी पधारे तथा श्रेष्ठ सेवा कार्य के लिये बधाई दी |
इस अवसर पर 400 कम्बल, 450 ऊनी टोपी तथा 150 स्वेटर तथा 300 वस्त्र वितरित किये गये | इस अवसर पर लायन भूपेंद्र तिवारी, लायन देश बन्धु गुप्ता, लायन श्रीमती नीलिमा गुप्ता, लायन इन्दु खन्ना, लायन बी० एम० अग्रवाल, लायन सुरेश मित्तल, श्री संजय गुप्ता टटीरी, लायन महेश मित्तल, लायन योगेंद्र बंसल, लायन एस० एन० खुराना, लायन भारत भूषण गुप्ता, लायन अमित गोयल, लायन पदम चन्द गोयल, लायन किशन गोयल, लायन सुरेश मित्तल, लायन सुरेश शर्मा, लायन अंकित जैन, लायन सचिन गुप्ता, लायन शिव कुमार गुप्ता, लायन रोहित गर्ग व लायन अरविंद शर्मा उपस्थित रहे |
प्रेषक : सुरेश बिंदल