रिपोर्ट विनोद पाराशर
राजघाट, नई दिल्ली। 19 दिसंबर 2024 को गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति द्वारा 'गांधी दर्शन के सत्याग्रह मंडपम में "अहिंसा का मार्ग" विषय पर एक कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दिल्ली और एनसीआर के 50 स्कूलों ने भाग लिया। कविता प्रतियोगिता के निर्णायकों में शामिल थे मशहूर संगीतकार व कवि श्री दीपक कैस्टेलिनों, वरिष्ठ कवि श्री विनोद पाराशर, हिन्दी अकादमी:दिल्ली की कार्यकारिणी सदस्य व युवा कवयित्री सुश्री सरला मिश्रा और युवा कवि व गायक श्री हिमांशु कुमार।
कार्यक्रम में संस्कृति मंत्रालय की संयुक्त सचिव (अकादमी) श्रीमती उमा नंदुरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं।उनका स्वागत समिति के निदेशक डॉ. ज्वाला प्रसाद और प्रशासनिक अधिकारी श्री संजीत कुमार ने किया।
इस प्रतियोगिता में एवरग्रीन पब्लिक स्कूल, वसुंधरा एनक्लेव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।