आनंद औद्योगिक क्षेत्र में अवस्थित मॉडर्न कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज की भारतीय भाषा, संस्कृति एवं कला प्रकोष्ठ तथा छात्र क्लबों के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 25 अक्टूबर 2024 को दीपावली के उपलक्ष्य में दीवाली मेला(प्रज्ञान उत्सव) का आयोजन महाविद्यालय प्रांगण में किया गया । इसका उद्देश्य छात्रों में रचनात्मकता एवं सामूहिक सहभागिता को बढ़ाना, कला- कौशल को प्रकट करना व छात्रों को आत्मनिर्भर बनाना था। इस मेले का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर निशा सिंह व सभी विभागाध्यक्षों के द्वारा किया गया।
इस मेले में कला व शिल्प प्रदर्शनी, पाक कला,सांस्कृतिक संलयन, व अन्तः किर्यात्मक खेल आदि गतिविधियां सम्मिलित रहीं। जिसमें महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राएंअत्यंत उत्साह के साथ सम्मिलित हुए ।मेले में छात्रों ने कई स्टॉल लगाए, जिनमें उन्होंने कई प्रकार के चटपटे व्यंजन बनाने के साथ कई मनोरंजक गेम का आयोजन भी किया इसके अतिरिक्त छात्रों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कर सभी को मंत्रमुग्ध किया। मेले का मुख्य आकर्षण हस्तकला व शिल्प पर आधारित प्रदर्शनी(सृजन)रही,जिसमें महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा विभिन्न हस्त निर्मित वस्तुओं का प्रदर्शन किया गया ।प्राचार्या महोदया के द्वारा छात्रों की उनके सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा की गयी एवं कहा कि दिवाली मेला न केवल हमारे विद्यार्थियों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करता है बल्कि उनमें सामूहिक सहभागिता को भी बढ़ावा देता है जिसमें छात्र अपनी कला कौशल और ज्ञान का प्रदर्शन करते हैं व जिससे छात्रों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार होता है । अतः छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षण के साथ-साथ ऐसी पाठ्य सहगामी क्रियाओं की अत्यंत आवश्यकता है। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी विभागाध्यक्ष व समस्त प्रवक्ता गण उपस्थित रहे।
प्राचार्या
मॉडर्न कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज
मोहन नगर, गाजियाबाद