पहाड़गंज अग्रवाल महासभा (प०) द्वारा श्री अग्रसेन जी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में एक भव्य शोभा यात्रा रामाकृष्ण मिशन पहाड़गंज से निकाली गई । यह शोभा यात्रा पिछले 35 वर्षों से पहाड़गंज के अग्रवाल समाज द्वारा निकाली जाती है यात्रा हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी रामाकृष्ण मिशन से शुरू होकर, पंचकुइया रोड़, नेहरू बाजार, मेन बाजार, डी बी गुप्ता रोड़ से होते हुए चूना मंडी इंपीरियल चौक पर संपन्न हुई । यात्रा में पहाड़गंज के अग्रवाल समाज के लोगो के साथ साथ दिल्ली की विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के लोग भी सम्मिलित हुए । शोभा यात्रा में सम्मिलित होने वाले सदस्यों में बड़ी पंचायत वैश्य बीसा अग्रवाल के महामंत्री श्री सुमन गुप्ता जी एवं जगदीश नारायण, वैश्य संगठन सभा से शिव कुमार, अनिल गुप्ता, इत्यादि थे। इन गणमान्य व्यक्तियों के अलावा पवन मित्तल, सुनील कक्कड़, विजय मेहरा, अनिल जैन, भूपेश गुप्ता मीडिया सहलाकार, स्वदेश चड्ढा, राजन खन्ना आदि अनेक महानुभाव उपस्थित थे। शोभा यात्रा को व्यवस्थित रूप से निकालने का कार्य पहाड़गंज अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष श्री राधा किशन बंसल जी महामंत्री अशोक कुमार, संयोजक और कोषाध्यक्ष नितिन कुमार गुप्ता जी एवं संपूर्ण कार्यकारिणी के नेतृत्व में पूर्ण हुआ । शोभा यात्रा को सुचारू रूप से चलने का कार्य महाराजा अग्रसेन मित्र मंडल के सभी सदस्यों ने बहुत अच्छी तरह से पूर्ण किया । जहा जहा से शोभा यात्रा निकल रही थी वहा पूरे रास्ते में विभिन्न संस्थाओं के व्यक्ति पुष्प वर्षा से शोभा यात्रा का
स्वागत कर रहे थे और महाराजा
अग्रसेन जी की आरती उतार कर महाराजा अग्रसेन जी का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे थे। यह सम्पूर्ण जानकारी शोभा यात्रा के संयोजक और कोषाध्यक्ष नितिन कुमार गुप्ता ने दी ।