नई दिल्ली। (योगेश कौशिक) आर.के पुरम सेक्टर 12 स्थित कर्नाटका संघ ऑडिटोरियम में 28 सितंबर को जन्मभूमि फाउंडेशन द्वारा विश्वकर्मा दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रमाध्यक्ष सुप्रसिद्ध गायिका एवं संभावना फाउंडेशन अध्यक्ष डॉ. पवित्रा अचार मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य रेल एवं जल शक्ति मंत्रालय से वी. सोमन्ना, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, पदमश्री डॉ. के. एस राजन्ना, राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, लोकसभा सदस्य आईएएस जी. कुमार नायक, दिल्ली कर्नाटक संघ अध्यक्ष सी.एम नागराजा, कर्नाटक विश्वकर्मा निगम पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट बाबू पततार, एन.आर श्रीनाथ रहे। कार्यक्रम का शुभारंभकार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री विश्वकर्मा चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित एवं दीप प्रचलित कर किया गया। कार्यक्रम में विश्वकर्मा सामाजिक उत्कृष्ट कार्यो के लिए समाज के 25 विशेष लोगों को "राष्ट्रीय विश्वकर्मा रत्न अवार्ड" से सम्मानित किया गया। तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम नायती रंजनी व सविता नेयली टीम बाल कलाकारों द्वारा सुंदर-सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिनका सभी ने आनंद लिया। कार्यक्रम मंच संचालन सुश्री सीमा शर्मा जांगिड़ द्वारा किया गया। कार्यक्रम आयोजक समारोह स्वागत समिति चेयरमैन पत्रकार मारुति बॉडीगर एवं विश्वकर्मा रत्न से सम्मानित उप चेयरमैन दिनेश कुमार वत्स विश्वकर्मा रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के सभी गण मान्य लोगों का योगदान रहा।