आज दिनांक 6 सितंबर को दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी लि के तत्वावधान में डॉ श्राफ चैरिटी आई होस्पीटल दरियागंज नई दिल्ली के सौजन्य से एच एम डी ए वी सीनियर सेकेंडरी स्कूल दरियागंज नई दिल्ली में राष्ट्रीय नेत्र दान पखवाड़े का आयोजन किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य माननीय श्री इस्तियाक अहमद जी ने कार्यक्रम आयोजक टीम का हार्दिक स्वागत किया। मुख्य अतिथि डॉ राखी राठौड़ प्रबंधक नेत्र बैंक डॉ श्राफ चैरिटी आई होस्पीटल दरियागंज नई दिल्ली ने अपने सम्बोधन में आंखों की देखरेख करने एवं मृत्यु के पश्चात नेत्रदान करने की अपील की। इस अवसर पर दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी लि के अध्यक्ष श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन द्वारा नेत्रदान पर एक कविता पढ़ी। आओ सब मिल आज शपथ लें बंधु नेत्रदान की। कार्यक्रम में विद्यालय प्रवक्ता श्री मानवेन्द्र सिंह जी एवं स्टाफ के सहयोग की भूरि भूरि प्रशंसा की गई। माननीय श्री इस्तियाक अहमद जी एवं श्री मानवेन्द्र सिंह जी को गिफ्ट भेंट की गई। वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती ममता कुमारी, श्रीमती अनु की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया।