कार्यक्रम में दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन जी द्वारा राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े में 25 अगस्त से 8 सितम्बर तक समिति द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रमों का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। श्री सारन जी ने बताया कि नेत्रदान जागरूकता हेतु समिति द्वारा 27 अगस्त 2024 को ओक्सफोर्ड माडर्न पब्लिक स्कूल रामनगर में नेत्रदान महादान पर एक ड्राइंग एंड पेंटिंग कॉम्पीटिशन आयोजित किया गया जिसमें कक्षा आठ के 69 छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ राखी राठौड़ प्रबंधक नेत्र बैंक डॉ श्राफ चैरिटी आई होस्पीटल दरियागंज नई दिल्ली ने नेत्र दान पखवाड़े के मनायें जाने की प्रसांगिकता पर प्रकाश डाला तथा छात्रों को अपने परिवार एवं पड़ोस को नेत्रदान हेतु जागरूक करने के लिए ज्योति मित्र के रूप में कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव द्वारा 5 सितंबर 2024 को शिक्षक दिवस पर नई सीमा पुरी स्थित राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में वरिष्ठ समाजसेवी एवं शिक्षक श्री विनोद गंगा वासी की अध्यक्षता में नेत्रदान महादान पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय के स्टाफ को नेत्रदान हेतु जागरूक किया गया।
6 सितंबर 2024 को दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी द्वारा डॉ श्राफ चैरिटी आई होस्पीटल दरियागंज नई दिल्ली के सौजन्य से एच एम डी ए वी सीनियर सेकेंडरी स्कूल दरियागंज नई दिल्ली में राष्ट्रीय नेत्र दान पखवाड़े में नेत्रदान पर एक संभाषण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री इस्तियाक अहमद जी एवं प्रवक्ता श्री मानवेन्द्र सिंह जी मुख्य भूमिका निभाई। कार्यक्रम में डॉ श्राफ चैरिटी आई होस्पीटल दरियागंज नई दिल्ली के नेत्र बैंक की प्रबंधक डॉ राखी राठौड़ ने विद्यार्थियों को आंखों की देखरेख एवं नेत्रदान पर जागरूक किया।
8 सितंबर 2024 को राष्ट्रीय नेत्र दान पखवाड़े के समापन पर दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी द्वारा जय श्री शारदा को आपरेटिव टी सी सोसायटी कार्यालय में नेत्र दान पर जागरूकता हेतु एक वेबीनार का आयोजन किया गया। जिसमें दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी के मुख्य प्रवक्ता श्री देवेन्द्र पाल सिंह दलाल जी द्वारा नेत्र दान जागरूकता पर लोगों को ओनलाइन संबोधित किया गया तथा समिति द्वारा डॉ श्राफ चैरिटी आई होस्पीटल दरियागंज नई दिल्ली के सौजन्य से वर्ष भर निशुल्क नेत्र जांच एंव मोतियाबिंद ऑपरेशन कार्यक्रमों का विवरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव के अध्यक्ष श्री सारन जी द्वारा नेत्रदान पर स्वरचित एक कविता पढ़ी गई।
आओ सब मिल आज शपथ लें बंधु नेत्रदान की।
दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव है एक सुंदर बानगी।
कार्यक्रम के समापन पर दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी के चीफ पैटर्न डॉ एम पी एस दांगी जी ने नेत्रदान पर अपनी बात रखी तथा राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी की भूरि भूरि प्रशंसा की । कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने के लिए श्री दांगी जी ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।