दिल्ली विश्वविद्यालय कर्मचारी यूनियन का चुनाव आगामी 16 अक्टूबर,2024 को होना निर्धारित किया गया है। कंप्यूटर टीम जो वर्तमान समय में कर्मचारी यूनियन में कार्यरत है; वो टीम दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों में कर्मचारियों से मिलने के लिए जा रही है। इसी कड़ी में श्री वेंकटेश्वर महाविद्यालय में भी कम्प्यूटर टीम का आगमन हुआ। कंप्यूटर टीम को श्री वेंकटेश्वर महाविद्यालय में जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा और सचिव रविन्द्र पाण्डेय, डूकुलसा अध्यक्ष नंद किशोर गुप्ता ने अपनी टीम के साथ श्री वेंकटेश्वर महाविद्यालय में आकर अपने समर्थन के लिए कर्मचारियों से मुलाकात की।श्री वेंकटेश्वर महाविद्यालय की यूनिट,अध्यक्ष श्री वेंकटेश्वर राव मलादी, उपाध्यक्ष शीतला प्रसाद कश्यप, सचिव सुदेश कुमार,उपसचिव अनेंद्र कुमार मांझी, कोषाध्यक्ष अनिल नेगी और श्री वेंकटेश्वर महाविद्यालय के अनुभाग अधिकारी पवन कुमार पाण्डेय और महाविद्यालय के अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति में एक जनसभा आयोजित की गई। इस जनसभा मे महाविद्यालय इकाई के सचिव सुदेश कुमार ने कार्यक्रम की बागडोर संभाली। सुदेश कुमार ने महाविद्यालय की तरफ से कंप्यूटर को विश्वास दिलाया कि आगामी चुनाव में कंप्यूटर टीम को भारी बहुमत से जिताने के लिए पूरी कॉलेज की टीम संकल्पित है। सभा को सम्बोधित करते हुए रविन्द्र पाण्डेय ने कहा कि हमारी टीम ने हमेशा कर्मचारियों के हितों को ही सर्वोपरि माना है। देवेंद्र शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कई वर्षों से अपने कार्यकाल के दौरान अनेक कार्य किए है जिससे कर्मचारियों की सभी समस्याओं का समाधान हुआ है। अपने पिछले कार्यों के आधार पर ही उन्होंने पुनः समर्थन के लिए आग्रह किया है।
भारी जनसमर्थन तथा उमड़ते जनसैलाब को देखते हुए निःसंदेह यह कहा जा सकता है कि दिल्ली विश्वविद्यालय एवम् महाविद्यालय के कर्मचारियों और अधिकारियों की पहली पसंद कम्प्यूटर टीम ही है; जो देवेंद्र शर्मा और रविंद्र कुमार पाण्डेय के सकुशल नेतृत्व में कर्मचारियों के हित के लिए उत्तरोत्तर प्रगति की ओर अग्रसर है।