राजू बोहरा / विशेष संवाददाता नई दिल्ली
नयी दिल्ली, इस दौर में कई एनजीओ अपने-अपने तरीके से लोगो की निशुल्क और निस्वार्थ सेवा कर रहे है। ऐसी ही संस्थाओ में एक नाम दिल्ली के जानेमाने एनजीओ ‘आर्ट क्रिएशन्स कल्चरल सोसाइटी’ का भी शामिल है जो समय-समय पर दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर अलग-अलग तरह से सामाजिक कार्यक्रमों के जरिये आम लोगो की और तिहाड़ जेल के केदियो के लिए मानव सेवा में सम्मलित रहती है।
दो दिन पूर्व संस्था द्वारा अग्रसेन भवन नियर बालाजी मंदिर विवेक विहार और तिहाड़ जेल एक नंबर में विश्व प्रसिद्ध फिटनेस गुरु हनुमान चौहान जी का रोगियों के लिए निशुल्क ”दर्द निवारण शिविर”का आयोजन किया गय जिसमे कंधे जाम, गर्दन,पीठ, पैर, एड़ी, मांसपेशियों में अकड़न, कूल्हे का जोड़ साइटिका नसों आदि का इलाज किया गया वो भी बिना किसी दवा के स्पर्श पद्धति से वो भी निशुल्क। इस दर्द निवारण शिविर में पदमश्री से सम्मानित देश के प्रसिद्ध समाजेसवी शहीद भगत सिंह सेवा दल के संस्थापक जितेंद्र सिंह शंटी भी शामिल हुए।
इससे एक दिन पूर्व तिहाड़ जेल एक नंबर में एक दिन का निशुल्क दर्द निवारण शिविर जेल स्टाफ और वहा के केदियो के लिए भी लगाया गया जिसमे दोनों ही दिन हजारो लोगो की भीड़ उमड़ी। इस मौके पर एक नंबर जेल के सुपरिटेंडेंट मनोज शर्मा, डिप्टी सुपरिटेंडेंट सत्यवीर यादव एवं जय सिंह भी मौजूद रहे।
इनके अलावा पूर्व डीसीपी श्रीमती कमला मीणा, दिनेश जैन भी शामिल थे। दो माह पूर्व ही पहले अप्रैल में भी संस्था द्वारा तिहाड़ जेल में दो दिवसीय निशुल्क शिविर लगया गया था जिसमे हजारो दिल्ली वासियो का स्पर्श पद्धति से इलाज किया गया था। गौरतलब है की फिटनेस गुरु हनुमान चौहान एक प्रसिद्ध हस्ती है जो स्पर्श पद्धति से लोग का इलाज करते है जिसे अंग्रेजी में हीलिंग टच कहा जाता है।
उनके हाथ में गजब की सफा है दो,तीन मिनट में ही मरीज की बंद नसे खुल जाती है। लोगो के नसों की समस्याओ का उपचार हो जाता है वो भी बिना किसी प्रकार की दवाई के। उसके आज पास देश के साथ विदेशो से भी लोग अपना इलाज कराने बड़ी आस्था से आते है।
इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष-आयोजक नरेश बैसला, जरनल सेकेट्री रचना जैन, हरियाणा के हेड वीरभान, उत्तर प्रदेश के हेड मोहम्मद जीशान, पूजा तवारी, प्रमोद सागर, मौजूद थे। कुल मिलकर आर्ट क्रिएशन्स कल्चरल सोसाइटी’ द्वारा प्रसिद्ध फिटनेस गुरु हनुमान चौहान जी का दिल्ली में दूसरा निशुल्क ”दर्द निवारण शिविर”का आयोजन बेहद सफल रहा है। उनके सामाजिक कार्यो को देखते हुए ‘आर्ट क्रिएशन्स कल्चरल सोसाइटी’ के अध्यक्ष नरेश बैसला को हाल ही में ”नेशनल सोशल सर्विस एक्सीलेंस अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है।