आज दिनांक 31 मई 2024 को दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी लि के तत्वावधान में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर एक ओनलाइन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ विश्व स्वास्थ्य संगठन की मेरठ इकाई के प्रतिनिधि माननीय श्री दीपक भटनागर जी एवं कैनविन गुरुग्राम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर पी सिंह जी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। श्री भटनागर जी ने कार्यक्रम के माध्यम से धुम्रपान मुक्त समाज-निर्माण के सतत् प्रयास के लिए दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी लि को बधाई दी । श्री देवेन्द्र पाल सिंह दलाल जी ने बताया कि धुम्रपान निषेध दिवस मनाने की शुरुआत विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा सर्वप्रथम 1987 में की गई थी। विश्व स्तर पर इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को तंबाकू सेवन के ख़तरों के बारे में बताना और उसे रोकने के उपायों के बारे में जागरूक करना था। चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ राम पाल सिंह जी ने बताया कि तंबाकू सेवन के दुष्प्रभाव से मस्तिष्क, नेत्र, मुंह, फेफड़े, हृदय एवं किडनी सभी अंग रोग ग्रसित होते हैं। अतः तंबाकू सेवन से बचाव अति आवश्यक है। श्री सिंह ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन की सराहना की। सुविख्यात कवि एवं लेखक माननीय श्री विनोद गंगावासी जी ने बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी एक नई पहल है। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इस वर्ष की थीम "बच्चों को तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना" निर्धारित की गई है। बच्चे ही किसी राष्ट्र का भविष्य होते हैं। उन्हें जागरूक करके तंबाकू सेवन की लत से बचाया जा सकता है। दिल्ली गवर्नमेंट एम्प्लोई अर्बन थरिफ्ट एंड क्रेडिट सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ रवि अम्बिष्ट जी ने अपने सम्बोधन में कार्यक्रम आयोजन के लिए दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी की भूरि भूरि प्रशंसा की । उन्होंने बताया कि दृढ़ संकल्प, मनोवैज्ञानिक परामर्श एवं निदानात्मक उपचार द्वारा तंबाकू सेवन की लत के शिकार लोगों को तंबाकू सेवन की लत से मुक्ति मिल सकती है। डा उदय वीर सिंह जी ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार हर वर्ष 8 मिलियन से अधिक लोगों की मौत तंबाकू सेवन से होती है। तंबाकू के सेवन से हृदय रोग, केंसर, फेफड़ों की बीमारी और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। कार्यक्रम के समापन पर कार्यक्रम संयोजक पूर्व उप-शिक्षा निदेशक डॉ एम पी एस दांगी जी ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया तथा समाज की पुरानी परंपरा हुक्का पानी तंबाकू सेवन से दूर रहने की सलाह दी।