ग्रेटर नोएडा : "घायल भारतीय छात्रा के लिए देवदूत बनकर प्रकट हुए कोरियन नागरिक,,! देश की राजधानी दिल्ली से सटे हुए ग्रेटर नोएडा में पिछले 22 सालों से निवास कर रहे हैं एक साउथ कोरियन ओ सांग सूं द्वारा सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हुई एक छात्रा की मदद करके पेश की मानवता की एक बड़ी मिसाल। हमने जब इस पूरी घटना पर कोरियन नगरिक ओ सांग सूं से बातचीत की तो उन्होंने हमें यह जानकारी देते हुए बताया कि जब वह सुबह-सुबह अपने घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकले तो उन्होंने देखा कि मुख्य सड़क पर काफी भीड़ इकट्ठा हो रखी थी उन्होंने जब पास जाकर देखा तो एक 18 वर्षीय छात्रा जिसके गले में उसके कॉलेज का आईडी कार्ड पहना हुआ था जिस से पता लगा कि वह आसपास किसी लॉ कॉलेज की छात्रा थी और सुबह-सुबह अपने कॉलेज जा रही थी, भीड़ से मिली जानकारी के अनुसार एक ऑटो वाले ने ओवरटेक करने के चलते छात्रा को टक्कर मारकर घायल अवस्था में छोड़कर भाग गया l ओ सांग सूं के अनुसार भीड़ में से किसी ने भी छात्रा की मदद करने की कोशिश नहीं कि सिर्फ तमाशबीन ही बने रहे जैसा कि अक्सर देखने को मिल ही जाता है, फिर क्या समय की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने तुरंत एक ऑटो बुक किया और पास ही एक बड़े निजी अस्पताल में जाकर छात्रा को भर्ती करवा के और अस्पताल प्रशासन से आग्रह करके तुरंत छात्रा का इलाज शुरू करवाया। छात्रा के परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रा लूक्सर गांव की निवासिनी है जो की स्कूटी से प्रतिदिन अपने कॉलेज जाया करती थी उस दिन भी वह अपने घर से निकली और मुख्य मुख्य सड़क पर आते ही एक ऑटो वाले के टक्कर मारने के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो गई, छात्रा के पिता ने हमसे बातचीत करते हुए हमें बताया कि वह कोरियन नागरिक मेरी पुत्री के लिए देवदूत बनकर प्रकट हुए, अगर सही समय पर उन्होंने मेरी पुत्री को अस्पताल न पहुंचाया होता तो पता नहीं क्या गलत हो जाता जिसकी मैं कभी सपने में भी कल्पना नहीं कर सकता था, मैं उनका दिल से शुक्रिया अदा करता हूं और मैं भीड़ में तमाशबीन बनकर खड़े हुए उन सभी नागरिकों से यह अपील करता हूं कि अगर कोई व्यक्ति घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा हुआ है किसी भी कारणवश तो सिर्फ खड़े होकर तमाशा ना देखें उसकी मदद करने के लिए तुरंत आगे आएं जैसे कि इन कोरियन नागरिक ने मेरी पुत्री से कोई भी रिश्ता ना होते हुए भी समय पर अस्पताल पहुंचा कर उसके जीवन की रक्षा की।ओ सांग सू को पिछले वर्ष मई के महीने में उनके अति विशिष्ट कई प्रकार के सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर भागीदारी लेने के चलते वहां के वर्तमान प्रधानमंत्री हैन डक सू द्वारा एक भव्य कार्यक्रम आयोजित कर के उनके द्वारा सम्मानित किया गया, उनकी माने तो यह उनके जीवन की एक बहुत बड़ी उपलब्धि है जिसे वह आने वाले समय में हमेशा सदैव ऐसे ही बनाए रखना चाहते हैं।