साहिबाबाद। शालीमार गार्डन में रविवार को आयोजित की गई जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार सरकार बनते ही बिल में छिपे आतंकवादियों के बिल को मिट्टी से बंद करने का काम देश के गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। जिससे आतंकवाद का ख़त्मा होगा।
ग़ाज़ियाबाद के भाजपा लोक सभा प्रत्याशी अतुल गर्ग के पक्ष में आयोजित कि गई जनसभा में सुनिल शर्मा ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी साहिबाबाद की जनता सारे रिकॉर्ड तोड़कर अतुल गर्ग को भारी मतों से विजय बनाएगी। वहीं, अतुल गर्ग ने कहा कि साहिबाबाद में कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक के लोग रहते हैं, जिनके लिए वह एक बेटा बनकर सेवा करना चाहते हैं। वहीं भाजपा नेता पवन रेड्डी ने सभा आए बंगाली, मलयाली समाज, गायत्री परिवार, पूर्वाचल समाज उत्तराखण्ड, कश्मीरी, उड़ीसा, राधा माधव समिति व्यापार मंडल, साईं परिवार, सी व बी ब्लॉक आरडब्ल्यूए के लोगों का परिचय मंत्री व लोकसभा प्रत्याशी से कराया। साथ ही जनकल्याण समिति के लोगों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। समिति के पदाधिकारियों ने सभा में आए लोगों को भंडारा वितरण किया। इस मोके पर अशोक पटवाल, पूर्व पार्षद बलवंत सिद्दू, पूर्व पार्षद योगेश चौधरी, मण्डल अध्यक्ष राजन आर्य, समिति के महासचिव राकेश तिवारी, मनोज अधिकारी,अमित गुप्ता, सोनू गुरांग, निधि उपाधाय, जितेंद्र शर्मा, गुरुदास पाल, नीरज त्यागी, संदीप पंडित, माधव, वीरेद्र दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे।