मोहन नगर स्थित मॉडर्न कॉलेज द्वारा आयोजित दो दिवसीय वार्षिकोत्सव "नव उत्कर्ष 2k24" के दूसरे दिन आज दिनांक 14 अप्रैल को 10 विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे नुक्कड़ नाटक, ट्रेजर हंट,चैस, कैरम, आशु भाषण, क्विज, एकल व सामूहिक नृत्य, फैशन शो आदि का आयोजन किया गया ।जिसमें 80 से अधिक विद्यालयों व महाविद्यालयों के लगभग 600 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग लिया ।आज महाविद्यालय में अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। आज के समापन सत्र में महाविद्यालय के सचिव श्री विनीत गोयल, महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर निशा सिंह, मुख्य अतिथि डॉक्टर पवन सिन्हा गुरूजी( पावन चिंतन धारा आश्रम के संस्थापक व आध्यात्मिक उपदेशक) तथा श्री गंभीर सिंह (सब डिविजनल मजिस्ट्रेट, गाजियाबाद)उपस्थित रहे। सचिव महोदय व प्राचार्या महोदया ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को शॉल व स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया। प्राचार्या महोदया ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से हमें अपनी प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलता है, इसीलिए हमें ऐसी प्रतियोगिताओं में अवश्य प्रतिभाग लेना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने सभी को शुभाशीष प्रदान किया।मुख्य अतिथि महोदय ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं छात्रों के ज्ञान और
कौशल को प्रदर्शित करने के लिए एक शानदार मंच प्रदान करती हैं तथा इनसे सहयोग व सम्मान
की भावना जैसे सामाजिक गुणों का विकास होता है। अतः युवाओं के शारीरिक,मानसिक व बौद्धिक विकास के लिए यह सभी गतिविधियां अति
आवश्यक हैं। इसके पश्चात मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को नकद पुरस्कार, प्रमाण पत्र व ट्रॉफी प्रदान की गयी। अन्य प्रतिभागियों को ई- सर्टिफिकेट प्रदान किए गये ।इसके पश्चात पंजाबी पॉप सिंगर मोंटू मस्त के द्वारा स्टार नाईट व अन्य रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष व प्रवक्ता गण उपस्थित रहे। इस वार्षिकोत्सव के समन्वयक विधि विभाग के विभागाध्यक्ष श्री अंकुर गुप्ता जी रहे।