गाज़ियाबाद। साहिबाबाद के शालीमार गार्डन स्थित ट्रू मीडिया समूह के मुख्य कार्यालय में दोपहर 2 बजे ट्रू मीडिया समूह व महाराज पंडित रामदयाल धाम धर्मार्थ ट्रस्ट के तत्वावधान में डा.चंद्रपाल मिश्र 'गगन' की तीन पुस्तको 'हिन्दी काव्य -धारा', 'उद्घाटन के फीते हैं हम', WAY TO CONVERSAITIONAL EASE IN ENGLISH का भव्य विमोचन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ट साहित्यकार, कथाकार, आलोचक श्री सुभाष चन्दर ने की। मुख्य अतिथि वरिष्ठ गज़लकार श्री प्रशांत उपाध्याय रहे, विशिष्ट अतिथि प्रभात प्रकाशन के संपादक श्री प्रेमपाल शर्मा रहे, लेखक डॉ. चंद्रपाल मिश्र 'गगन', ट्रू मीडिया के संपादक श्री ओमप्रकाश प्रजापति तथा मनमोहक अंदाज में मंच का संचालन श्रीमती कीर्ति रतन ने किया। जिसमें भारत के प्रसिद्ध लेखक, साहित्यकार, कवियों की उपस्थिति रही, इस मौके पर लेखक डॉ. चंद्रपाल मिश्र 'गगन' और ट्रू मीडिया चैनल व पत्रिका के सस्थापक श्री ओमप्रकाश प्रजापति ने सभी आए अतिथि गणों का शौल, फूल मालाओ व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रुचिका राणा, अशोक कुमार, बहार हैदर, सचिन चौधरी ने अपना भरपूर सहयोग दिया। इस मौके पर खास मेहमानों को भी लेखक डॉ. चंद्रपाल मिश्र 'गगन' और ट्रू मीडिया चैनल व मैगज़ीन के सस्थापक श्री ओमप्रकाश प्रजापति ने उपहार भेंट कर एवं फूल मालाओ से अभिनन्दन किया। इस मौके पर सभी अतिथियों ने तीनों पुस्तकों पर अपने- अपने विचार रखे, कार्यक्रम में सर्वश्री ज्ञानेंद्र प्रयागी, सचिन परवाना,रितु रस्तोगी, रुचिका राणा, स्मिता सिंह चौहान, बृजेश गौड़, अंकुर मिश्रा, ललित मोहन जोशी, आशीष गुप्ता, देवेन्द्र शर्मा, नयन नीरज, संगीता वर्मा, अर्चना झा, पुनीता सिंह, बबली सिन्हा वान्या, अजीत अनुराग, कुलदीप कौर दीप, शोभित गौड़, प्रिया दीक्षित, भूमिका गौड़, सचिन चौधरी, कामिनी मिश्र समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में श्री ओमप्रकाश प्रजापति ने सभी आये हुए साहित्यकरो एवं साहित्य प्रेमियों का आभार व्यक्त किया।