नई दिल्ली। श्री गोवर्धन विद्या निकेतन विद्यालय में 13 अप्रैल को जलियांवाला बाग हत्याकांड की 105 वीं बरसी मनाई। दीप प्रज्वलित कर अकारण मृत्यु को प्राप्त हुए हजारों महिला- पुरुष- बच्चों को विनम्र श्रद्धांजलि, शत शत नमन। 13.4.1919 जलियांवाला बाग के शहीदों को जालियांवाला बाग हत्याकांड को 105 साल हुए। देश जालियांवाला बाग की 105 वीं बरसी पर शहीदों को याद कर रहा है। साल 1919 में अमृतसर में हुए इस नरसंहार में हज़ारों भारतीय लोग मारे गए थे, लेकिन ब्रिटिश सरकार के आंकड़ें में सिर्फ 379 की हत्या दर्ज की गई। जलियांवाला बाग हत्याकांड ब्रिटिश भारत के इतिहास का काला अध्याय है। आज से 105 साल पहले 13 अप्रैल, 1919 को अंग्रेज़ अफसर जनरल डायर ने अमृतसर के जलियांवाला बाग में मौजूद निहत्थी भीड़ पर अंधाधुंध गोलियां चलवा दी थीं। 13.4.1699 बैसाखी से सिखों के नए साल की शुरुआत होती है। इसी दिन सिख पंथ के गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने सन् 1699 में खालसा पंथ की स्थापना की थी। तभी से बैसाखी का त्योहार मनाया जाता है।
Well done 👍🏿✅
ReplyDelete