भारतीय पेंशनर्स मंच (राष्ट्रवादी पेंशनर संगठन) का सातवां स्थापना दिवस,आज मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की पावन नगरी अयोध्या( उत्तर प्रदेश) के, श्री पुरुषोत्तम दास निष्काम सेवा ट्रस्ट समिति, श्री सीताराम विहार कुंज, परिक्रमा मार्ग, वासुदेव घाट पर संपन्न हुआ। देश के विभिन्न प्रदेशों से सैकड़ो प्रतिनिधि इस अधिवेशन में शामिल हुए।
अधिवेशन का उद्घाटन हनुमानगढ़ी के महंत स्वामी मुरलीधर जी ने भारत माता को माल्यार्पण कर किया तथा सम्माननीय अतिथि के रूप में निष्काम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रामचरण दास जी ने ध्वजारोहण किया।
मंच के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वी. एस.यादव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मंच अपनी स्थापना के समय से ही, पेंशन धारियों के ज्वलंत मुद्दों को लेकर भारत सरकार के समक्ष उन्हें समय-समय पर उठाता रहा है। वह केंद्र व राज्य के विभिन्न विभागों से सेवानिवृत पेंशन भोगियों की विभिन्न समस्याओं के लिए पिछले अनेक वर्षों से संघर्षरत है।
श्री यादव ने आगे कहा कि पेंशन भोगियों की मुख्य मांगों में पेंशन को आयकर से मुक्त करना,वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए में मिल रही छूट को समाप्त करने वाले आदेश को वापस लेना, कोरोना काल के दौरान पेंशनधारियों के 18 माह के महंगाई राहत के फ्रीज करने वाले आदेश को वापस लेना शामिल है।
इस मौक़े पर मंच के कर्मठ कार्यकर्ता श्री सतीश चंद राय, श्री प्रमोद कुमार एवं श्री भास्कर दाँते को पेंशनर्स रत्न सम्मान से अलंकृत किया गया।
प्रतिनिधियों ने अपनी ज्वलंत समस्याओं को लेकर जुलूस भी निकाला।
दिनांक: 22 अप्रैल 2024
(गौतम भानानी) (विनोद पाराशर)
राष्ट्रीय प्रवक्ता राष्ट्रीय प्रवक्ता
(गुजरात) (दिल्ली)