नई दिल्ली ! शनिवार को शाहदरा डिस्ट्रिक के पूर्वी दिल्ली खेल परिसर ताहिरपुर में सौहार्द कप खेलकर गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की गयी, इस मैच में हिन्दू मुस्लिम भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए हिन्दू संत और उलेमाओं ने जमकर बल्लेबाजी और गेंदबाजी की ! संतो की तरफ से आचार्य विक्रमादित्य और उलेमाओं की तरफ से मौलाना साजिद रशीदी ने कप्तानी की ! मैच की शुरुआत शाहदरा डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने टॉस उछालकर कराई ! दोनों टीमों को शांति इलेवन और सद्भाव इलेवन का नाम दिया गया ! मैच में अजय गौतम, अशद खान फलेही, शोएब जमई,आचार्य राज मिश्रा,महंत वरुण शर्मा,महामडलेश्वर शेलेशानंद पुरी,योगी राजेश जैन, पंडित आशीष कांडपाल, बिलाल खान, तारिक बुखारी, हाजी महरून रंगरेज, आचार्य शैलेश तिवारी,मुमताज़ रिज़वी, महताब उस्मानी, सईद जनाद, दिनेश मिश्रा, सुखविंदर सिंह सोखी, परवेज़ मियां, पवन सिन्हा महंत संदीप कुमार ने हिस्सा लिया ! मैच में शांति इलेवन ने जीत दर्ज की ! मैच का आयोजन इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन और आईडीएचसी सोसायटी द्वारा किया गया। आयोजक राजीव निशाना ने कहा हम लोग चाहे जितना आपस में लड़ते रहे लेकिन एक दूसरे को खेल के मैदान में उतरने से भाईचारा पड़ता है। और सभी धर्मगुरु पर्यावरण के प्रति समाज में संदेश देने का सबसे अच्छा माध्यम है।