उत्तर प्रदेश के नोएडा के बीपीए फाउंडेशन एवं अग्रणी प्रकाशक इंडिया नेटबुक्स के तत्वावधान में आयोजित साहित्य की दुनिया के महाकुंभ उनके “छठवें साहित्यकार सम्मान समारोह” में विश्व के 154 साहित्यकारों को सम्मानित किया गया, जिनमें 76 महिलायें हैं ।
शिखर सम्मानों में वरिष्ठ साहित्यकार सूर्यबाला लाल को वेदव्यास, संतोष चौबे को महाकवि कालिदास एवं प्रेम जनमेजय को बागेश्वरी सम्मान से नवाजा गया।
नोएडा के समीप मयूर विहार स्थित होटल क्राउन प्लाजा में आयोजित इस कार्यक्रम में न्यायमूर्ति एस. एन. श्रीवास्तव की अध्यक्षता में
देश विदेश से पधारे नामचीन साहित्यकार चित्र मुद्गल, राहुल देव, विकाश दवे, ममता कालिया, नासिरा शर्मा, अमिता दुबे, प्रताप सहगल, राजेंद मोहन शर्मा, गिरीश पंकज, हरिसुमन विष्ट,, श्रुति गुप्ता चंद्रा मारवाह स्टूडियो के संदीप मारवाह, डॉ. संजीव कुमार आदि के द्वारा 154 साहित्यकारों को साहित्य विभूषण, साहित्य भूषण, इंडिया नेटबुक्स साहित्य रत्न और बीपीए समाज रत्न सम्मान से अलंकृत किया गया।
लेखकों का सम्मान अभूतपूर्व
कार्यक्रम में भोपाल से पधारे साहित्यकार विकास दवे ने कहा कि रचना वो जो हृदय को प्रभावित कर दे। साहित्यकार ममता कालिया ने कहा कि लेखन कम हो रहा है, डिजिटल की दुनिया में आज भाषा चित्र भाषा हो रही है। लिखित पृष्ठभूमि में जा रहा है। चित्रा मुद्गल ने कहा कि लेखकों का सम्मान अभूतपूर्व है। साहित्यकार प्रेम जनमेजय व सूर्यबाला लाल ने इस समारोह को साहित्य का महाकुंभ कहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जस्टिस एस एन श्रीवास्तव की।
साहित्यकारों के उत्कृष्ट योगदान को बढ़ावा
इस मौके पर बीपीए फाउंडेशन एवंं इंडिया नेटबुक्स के अध्यक्ष डा. संजीव कुमार ने कहा कि पुरस्कारों का उद्देश्य उन साहित्यकारों के उत्कृष्ट योगदान और उपलब्धियों को पहचानना है जिन्होंने साहित्य के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति के साथ अतुलनीय सेवाएं दी हैं। संस्था 2016 से साहित्य के लिए समर्पित है। आयोजन में डॉ. मनोरमा, डॉ. लालित्य ललित, प्रो.राजेश कुमार, कामिनी, तनुज सिद्धार्थ, रणविजय राव, पूनम भाटिया, मनीषा चौगांवकर आदि का सहयोग रहा।
गणमान्य लोग रहे मौजूद
साहित्यकारों में बनवारी लाल गौड़, सुरेश ऋतुपर्ण, दिविक रमेवरमेश सैनी, बसंत सिंह परिहार, सुगंधि सिंह, संतोष खन्ना, प्रभात गोस्वामी, हरि सिंह पाल, मिताली, हिमांक कुंद्रा, कीर्ति काले, कार्तिका सिंह, अंजना संधीर, संजीव जयसवाल, उपेंद्र नाथ रैना, मृणाल वल्लारी, विनोद नागर, स्नेह ठाकुर, डी एन सिन्हा आदि विभिन्न साहित्यकार मौजूद रहे जिन्हें पुरस्कृत किया गया।