आज दिंनाक 5 जनवरी 2024 को सोसिटी फॉर एडवांसमेंट ऑफ पेरामेडिक्स एन्ड अल्लाइड हेल्थ प्रोफेशनलस एन्ड दिल्ली स्टेट परमामेडिकल टेक्निकल एम्प्लोयीस फेडरेशन दिल्ली के द्वारा द्वितीय दिल्ली स्टेट हेल्थ वारियर टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमे श्री राम निवास गोयल जी ने मुख्य अतिथि के रूप मे भाग लिया।
उनकी उपस्थिति से स्वास्थ्य कर्मचारियों एवं खिलाड़ियों का काफी उत्साह वर्धन हुआ, कार्यक्रम के प्रारभ मे स्वर्प्रथम मेराथन दौड़ कराई गयी इसके बाद महिला कर्मचारियों की 100 मीटर की दौड़ कराई गयी जिसमे युवा कर्मचारी और 40 वर्षीय महिला कर्मचारियों की दौड़ भी कराई गयी। इसके अतिरिक्त अन्य खेल जैसे म्यूजिकल चेयर, नीम्बू चम्मच दौड़ आदि जैसे खेल कराये गये। सभी खिलाड़ियों की अच्छी खाशी संख्या थी
कार्यक्रम का उद्घाटन भाषण श्री राम निवास गोयल जी स्पीकर दिल्ली विधान सभा ने स्वाथ्य कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कर्मचारी मरीजों की देखभाल के साथ साथ अपने स्वाथ्य को भी ठीक रखना बहुत जरूरी है जिसमे खेल का योगदान बहुत कुछ सहायक है और ये आयोजन होते रहना चाहिए ।
दिल्ली सरकार की ओर से आपको पुरा समर्थन मिलता रहेगा ।
कार्यक्रम के प्रबंधन मे मुख रूप से श्री जय प्रकाश जी फेडरेशन के चेयरमैन के अतिरिक्त श्री सुरेन्द्र वत्स, श्री एच पी सिंह, श्री उदय कुमार, श्री विकास पाँचाल, श्री अंकित, श्री प्रवीण कुमार, श्री अवनीश कुमार, श्रीमती रेखा शर्मा और श्रीमती मिनाक्षी आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने मे मेहवपूर्ण भूमिका निभाई।