प्रसार भारती भारत का लोक सेवक प्रसारक आकाशवाणी महानिदेशालय नई दिल्ली के सौजन्य से 1956 से सर्व भाषा कवि सम्मेलन में भाग लेने प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी
सर्व भाषा कवि सम्मेलन रांची झारखंड के आर्य भट्ट सभागार में 4 से 5 जनवरी तक आयोजित हुआ जोकि देश का सबसे बड़ा कवि सम्मेलन होता है । जिसमें 8 वीं अनुसूची में शामिल 22 भारतीय भाषाओं के कवियों की कविताओं को शामिल किया जाता है। इस कवि सम्मेलन का प्रसारण आकाशवाणी के सभी केंद्रों द्वारा किया जाता है। गाजियाबाद निवासी उषा श्रीवास्तव 'उषाराज' ने बोडो भाषा से हिंदी भाषा में अनुवादित अपनी ग़ज़ल को पढ़ा।
आकाशवाणी के दिल्ली केंद्र के कार्यक्रम अधिकारी श्री राम अवतार बैरवा श्री ओमप्रकाश कल्याणे श्री संजीव मुकेश, सुश्री कामना मिश्र श्री आशीष श्रीवास्तव श्री भारत भूषण सुश्री विभा कुमारी आदि साहित्यकार उपस्थित रहे। उषा श्रीवास्तव 'उषाराज' को हाल ही में वात्सल्य संस्था की अध्यक्षा डा. कविता मल्होत्रा जी से राष्ट्रीय साहित्य सुरभि सम्मान भी प्राप्त हुआ। मूलत: अयोध्या निवासी उषा श्रीवास्तव 'उषाराज' हिन्दी में छंद,ग़ज़ल,गीत आदि लिख रही हैं।